भोपाल न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CM शिवराज की बड़ी घोषणाएं, एक साल के अंदर 1 लाख रोजगार का वायदा, जानें संबोधन की बड़ी बातें

Google Oneindia News

भोपाल 15 अगस्त। आज पूरे देश में 76वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूम धाम से मनाया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा झंडा भी फहराया जा रहा है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और प्रदेश और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। वहीं सीएम ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी की 76वीं वर्षगांठ मेघ भी मल्हार गाकर मना रहे है। घनघोर वर्षा के बीच हमारे जवान खड़े हैं।

कोई ताकत भारत की तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकती- शिवराज

कोई ताकत भारत की तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकती- शिवराज

मुख्यमंत्री ने कहा- अपने जवानों के धैर्य, संयम, हौसले, और संकल्प को देखते हुए आज मैं यह विश्वास के साथ कह सकता हूं कि दुनिया की कोई ताकत भारत माता की तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकती। क्रांतिकारियों ने रक्त से अभिषेक करके भारत को आजादी दिलाई थी। आज उन सभी क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धा सहित प्रणाम करते हैं।

एक वर्ष के अंदर 1 लाख सरकारी पदों पर भर्तियां- मुख्यमंत्री

एक वर्ष के अंदर 1 लाख सरकारी पदों पर भर्तियां- मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा, हम सब बराबर हैं इसलिए हम सब के अधिकार भी बराबरी के हैं। हम सब के प्रयासों से आज मध्य प्रदेश बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। सभी योजनाओं को पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए हम सितंबर और अक्टूबर के महीने में 1 महीने अभियान चलाएंगे। आज मैं मध्य प्रदेश के युवाओं के सामने अपना 1 संकल्प व्यक्त करना चाहता हूं। हमने फैसला किया है कि एक साल के अंदर 1 लाख सरकारी पदों पर भर्तियां की जायेंगी। मध्य प्रदेश की स्टार्टअप नीति बनकर तैयार है। कृषि के विविधीकरण की योजना में सरकार सहायता प्रदान करेगी।

देश के लिए मरने की नहीं, जीने की जरूरत -मुख्यमंत्री

देश के लिए मरने की नहीं, जीने की जरूरत -मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा, आज देश के लिए मरने के लिए नहीं, जीने की जरूरत है। इसलिए हम अपने नागरिक कर्तव्यों का पालन करते हुए राष्ट्र की प्रगति में योगदान देने का संकल्प लें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. हरसंभव प्रयास और योगदान देंगे।

भोपाल में होगा एक वीर भारत स्मारक का निर्माण-मुख्यमंत्री

भोपाल में होगा एक वीर भारत स्मारक का निर्माण-मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा, हम भोपाल में 1 वीर भारत स्मारक का निर्माण करेंगे और उस वीर भारत स्मारक में क्रांतिकारियों और आजादी के नायकों की मूर्तियां। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व संजो कर रखा जाएगा। टीम मध्य प्रदेश, जिसमें केवल सीएम और मंत्री नहीं हैं, जिसमें चुने हुए जनप्रतिनिधि अफसर और मध्य प्रदेश की जनता भी है सबका संकल्प है कि मध्य प्रदेश को आगे बढ़ाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

भोपाल में होगा एक वीर भारत स्मारक का निर्माण

भोपाल में होगा एक वीर भारत स्मारक का निर्माण

मुख्यमंत्री ने कहा हम भोपाल में 1 वीर भारत स्मारक का निर्माण करेंगे और उस वीर भारत स्मारक में क्रांतिकारियों और आजादी के नायकों की मूर्तियां। उनका व्यक्तित्व और कृतित्व संजो कर रखा जाएगा। टीम मध्य प्रदेश, जिसमें केवल सीएम और मंत्री नहीं हैं, जिसमें चुने हुए जनप्रतिनिधि अफसर और मध्य प्रदेश की जनता भी है सबका संकल्प है कि मध्य प्रदेश को आगे बढ़ाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

केशव बलिराम हेडगेवार की स्मृतियों को चिरस्थाई बनाया जाएगा

केशव बलिराम हेडगेवार की स्मृतियों को चिरस्थाई बनाया जाएगा

मुख्यमंत्री ने कहा, भारतीय स्वातंत्र्य समर के 1 अमर नायक हैं डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार। आपने देश को अंग्रेजों की पराधीनता से मुक्त कराने के लिए विजयादशमी के दिन स्वराज की अलख जगाई और अपना सारा जीवन देश की सेवा में समर्पित कर दिया। हेडगेवार जी की स्वतन्त्रता आंदोलन से संबंधित अनेक पावन स्मृतियां मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के रामपायली से जुड़ी हुई हैं। बालाघाट में उनकी स्मृतियों को चिरस्थाई बनाने का काम मध्य प्रदेश सरकार करेगी।

CM शिवराज ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में फहराया तिरंगा, कमलनाथ ने पार्टी दफ्तर में मनाया आजादी का जश्नCM शिवराज ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में फहराया तिरंगा, कमलनाथ ने पार्टी दफ्तर में मनाया आजादी का जश्न

Comments
English summary
Big announcements of CM Shivraj, promise of 1 lakh jobs within a year
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X