बांदा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी चुनाव: बांदा में आवारा पशुओं के मुद्दे पर ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार

Google Oneindia News

बांदा, 23 फरवरी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में बांदा की चार विधानसभा सीटों पर भी बुधवार को मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई। इसमें नरैनी विधानसभा सीट के दशरथ पुरवा गांव के बूथ पर मतदान नहीं हुआ है। हालात ये रहे कि बूथ पर सुबह से सन्नाटा पसरा रहा। दरअसल, यहां पर ग्रामीण नाराज हैं। किसानों की प्रमुख मांग है कि अलग ग्राम पंचायत दशरथ पुरवा में स्थायी गौशाला का निर्माण हो।

UP election 2022 Villagers boycott polls over stray cattle issue in Banda

जिले की नरैनी विधानसभा 234 क्षेत्र के दो ग्राम पंचायत, ग्राम पंचायत दशरथ पुरवा और ग्राम पंचायत पिपहारी का मजरा दशरथ पुरवा बूथ संख्या 58 में मतदान शुरू नहीं हुआ। सीडीओ लक्ष्मी निवास मिश्रा व उपजिलाधिकारी रावेन्द्र कुमार, क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार ने गांव वालों को बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए।

यूपी चुनाव : BJP विधायक ने कान पकड़कर लगाई उठक-बैठक, जानिए जनता से क्यों मांगी माफी? यूपी चुनाव : BJP विधायक ने कान पकड़कर लगाई उठक-बैठक, जानिए जनता से क्यों मांगी माफी?

बता दें, बुंदेलखंड में इस बार चुनाव में बेसहारा जानवर बड़ा मुद्​दा बना है। झुंड में घूमने वाले ये जानवर रातोंरात कई खेतों की फसल उजाड़ देते हैं। नुकसान से परेशान किसान बुरी तरह परेशान है। ऐसे में बुधवार की सुबह नरैनी विधानसभा सीट पर दशरथ पुरवा गांव के विद्यालय में बने बूथ संख्या 58 पर मतदान प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है।पीठासीन अधिकारी ने गांव में वोट डालने के लिए ग्रामीणों के न आने की जानकारी की तो बताया गया कि आवारा जानवर की समस्या के चलते ग्रामीण वोट नहीं डाल रहे हैं। उदित कुमार (27) वोट डालने के लिए ही अपने गांव गए थे। हालांकि, जब वे पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि बुजुर्गों ने मतदान का बहिष्कार करने का फैसला किया है। एक न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए उदित ने कहा, "ऐसा नहीं है कि हम वोट नहीं देना चाहते हैं, लेकिन मेरे पिता ने हमारी उपज की रक्षा के लिए रातों की नींद हराम कर दी है, हमारी समस्याओं को सुनने कोई नहीं आया।"

Comments
English summary
UP election 2022 Villagers boycott polls over stray cattle issue in Banda
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X