UP: वीसी के बाद 'अजान' से उड़ी योगी के मंत्री की नींद, बलिया के डीएम को चिट्ठी भेज कही ये बात
बलिया। मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर हाल ही में इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव द्वारा आपत्ति जताई गई थी। तो वहीं, अब योगी सरकार के मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने भी लाउडस्पीकर की आवाज पर आपत्ति जताते हुए बलिया जिले के जिलाधिकारी को दो पन्नों की एक चिट्ठी भेजी है। चिट्ठी में कहा गया है कि मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर से की जाने वाली तकरीरों से उन्हें योग, पूजा आदि करने में दिक्कत होती है। कहा कि लाउडस्पीकरों की ध्वनि की मात्रा अदालत के आदेशों के अनुसार निर्धारित की जानी चाहिए।

बलिया के डीएम को लिखी गई अपनी चिट्ठी में मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने कहा कि विद्यालय के प्रबंधक, छात्र-छात्राओं की तरफ से यह शिकायत की जा रही थी कि उनके गांव मोहल्लों के बाहर मस्जिदों से दिन भर विभिन्न प्रकार के अनाउंसमेंट किए जाते हैं। इससे अनेक तरह की परेशानियां लोगों को हो रही हैं। मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल बताया कि उनके घर के पास ही भी एक मस्जिद है। यहां से दिन भर चंदा देने का संदेश प्रसारित किया जाता है। इससे उनको योग, ध्यान, पूजा आदि में दिक्कत होती है।
करना
पड़
रहा
है
ध्वनि
प्रदूषण
का
सामना:
आनन्द
स्वरूप
शुक्ल
मंत्री
ने
जिलाधिकारी
बलिया
को
चिट्ठी
लिखा
कर
कहा
कि
लाउडस्पीकरों
की
आवाज
से
छात्रों,
बुजुर्ग
नागरिकों
और
रोगियों
के
स्वास्थ्य
पर
प्रतिकूल
प्रभाव
पड़ता
है।
आम
जनता
को
काफी
ध्वनि
प्रदूषण
का
सामना
करना
पड़
रहा
है।
इस
दौरान
उन्होंने
लाउडस्पीकर
को
लेकर
कोर्ट
के
आदेश
के
अनुपालन
की
बात
कही
है।
कहा
कि
बलिया
की
मस्जिदों
में
लाउडस्पीकरों
के
ध्वनि
की
मात्रा
इलाहाबाद
हाई
कोर्ट
के
आदेशों
के
अनुसार
तय
की
जानी
चाहिए,
जबकि
अनावश्यक
लाउडस्पीकर
को
हटा
दिया
जाना
चाहिए।
वीसी संगीता श्रीवास्तव ने भी जताई थी आपत्ति
उत्तर प्रदेश के मंत्री द्वारा लाउडस्पीकर की ध्वनि की मात्रा को लेकर आपत्ति तब जतायी गई है जब कुछ दिन पहले इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने एक शिकायत की थी। कुलपति ने इस संबंध में इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश का हवाला दिया था और जिलाधिकारी से त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध किया था। जिसके बाद मस्जिद से दो लाउडस्पीकर को हटा दिया गया था। इतना ही नहीं, आईजी केपी सिंह ने चारों जिलों के डीएम और एसएसपी को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि रात 10 से सुबह छह बजे तक धार्मिक या सार्वजनिक स्थल पर लाउस्पीकर पर रोक संबंधी आदेश का सख्ती से पालन कराया जाए।