बहराइच न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बहराइच: चीनी मिल के खौलते शीरा टैंकर में गिरने से कर्मचारी की दर्दनाक मौत

Google Oneindia News

Bahraich news, बहराइच। चीनी मिल में स्थित सल्फाइड टैंक (शीरा टैंक) में गिरकर एक श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई। किसी तरह श्रमिक के शव को टैंक से निकाला गया। मिल का पेराई कार्य ठप हो गया। इसके चलते मिल के बाहर गन्ना लदे वाहनों की कतारें लग गईं। मौके पर उपजिलाधिकारी टीम के साथ पहुंचे हैं। मृतक के भाई की तहरीर पर चीनी मिल के महाप्रबंधक और चीफ केमिस्ट के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। हादसे के चलते पूरे दिन चीनी मिल परिसर में हंगामे की स्थिति रही।

टैंक में उबलकर दर्दनाक मौत

टैंक में उबलकर दर्दनाक मौत

बलरामपुर जिले के ग्राम छतौनी निवासी श्याम श्रीवास्तव (35) पुत्र वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव जरवलरोड स्थित आईपीएल शुगर मिल में सल्फाइड मेट के पद पर कार्यरत थे। दोपहर में करीब 12 बजे के आसपास श्याम शीरा चेक करने के लिए सल्फाइड टैंक का वाल खोल रहे थे। तभी अचानक असंतुलित होकर वह टैंक में गिर गए। जिससे टैंक में उबलकर उनकी दर्दनाक मौत हो गई। चीख-पुकार सुनकर लोग दौड़े, लेकिन श्याम को बचाया नहीं जा सका। उनका झुलसा हुआ शव टैंक से निकाला गया। शव निकलते ही चीनी मिल के अन्य कर्मचारी एकत्रित हो गए। इससे पेराई कार्य ठप हो गया।

मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने शुरू की जांच

मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने शुरू की जांच

सूचना पाकर जरवलरोड थाने के प्रभारी निरीक्षक श्यामबहादुर सिंह, उपनिरीक्षक श्रीप्रकाश त्रिपाठी, सुनील तिवारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस की सूचना पर उपजिलाधिकारी कैसरगंज पंकज कुमार व सीओ त्रिवेणी प्रसाद ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया। आक्रोशित चीनी मिल के कर्मचारियों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया। हादसे की सूचना पाकर मृतक का भाई रामजी श्रीवास्तव मौके पर पहुंचा। उसने चीनी मिल के महाप्रबंधक और चीफ केमिस्ट की लापरवाही से भाई की दर्दनाक मौत होने की बात कही। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने महाप्रबंधक और चीफ केमिस्ट के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

110 डिग्री सेंटीग्रेट था टैंक का तापमान

110 डिग्री सेंटीग्रेट था टैंक का तापमान

जिस शीरे के टैंक में श्याम श्रीवास्तव गिरा, उस टैंक में गर्म शीरा भरा हुआ था। तापमान 110 डिग्री सेंटीग्रेट था। जिसके चलते टैंक में गिरने से श्याम के शरीर की चमड़ी तक उधड़ गई। उपजिलाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर महाप्रबंधक और चीफ केमिस्ट के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शीघ्र ही पूरे मामले की विवेचना कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें-शादीशुदा आदमी से बहन करती थी प्यार, भाइयों ने कर दी प्रेमी की हत्या

Comments
English summary
Employee of sugar mill died after falling in hot sugar tank in Bahraich
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X