बहराइच न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गिरा दिया मकान, रौंद डाली फसल ! कतर्नियाघाट रेंज से सटे गांव में जारी है जंगली हाथियों का आतंक

Terror Of Wild Elephants : जिले के भवानीपुर गांव में रात को एक टस्कर हाथी पहुंच गया। इस उग्र हाथी ने महिला के मकान को गिरा दिया। इसके बाद हाथी ने कई बीघा गेहूं की फसल को रौंद डाला।

By Neeraj Shukla
Google Oneindia News

Demolished the house trampled the crop The terror of wild elephants in the village Bahraich

उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच में कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज से सटे गांवों में हाथियों का उत्पात जारी है। बता दें कि वन रेंज अंतर्गत हाथियों ने शनिवार रात को बर्दिया और भवानीपुर गांव में जमकर उत्पात मचाया है। दरअसल, जिले के भवानीपुर गांव में रात को एक टस्कर हाथी पहुंच गया। इस उग्र हाथी ने महिला के मकान को गिरा दिया। इसके बाद हाथी ने कई बीघा गेहूं की फसल को रौंद डाला। ग्रामीणों ने जैसे तैसे भागकर अपनी जान बचाई। जिसके बाद हाथियों के हमले की सूचना रेंज कार्यालय को दी गई।

Demolished the house trampled the crop The terror of wild elephants in the village Bahraich

गिरा दिया मकान, रौंद डाली फसल
बहराइच जिले के बनियापुर गांव के निवासी झगडू ने बताया कि जंगली हाथियों ने उनके गेहूं के 3 बीघा फसल को रौंद डाला है और फसल को पूरी तरीके से बर्बाद कर दिया है। वही गांव की पीड़ित निवासनी जरीना पत्नी स्व. शब्बीर ने बताया की इस दौरान हाथियों ने खेत के निकट बने हमारे फूंस के कच्चे मकान को ढहा दिया, जिससे पीड़ित महिला अब बहुत परेशान हैं और उच्च अधिकारियों से मुआवजे की मांग की है।
लगातार जारी है हाथियों का आतंक
चश्मदीदों ने बताया कि हाथियों के उत्पात को देखते हुए घर के लोगों ने भाग कर किसी तरह जान बचाई। आपको बताते चलें की विगत दिनों में हाथी द्वारा गांव के 13 ग्रामीणों की 21 बीघा फसल को भी नुकसान पहुंचाया गया था। तब से अब तक लगातर ऐसे ही वन से सटे ज्यादातर गांव में इन जंगली हाथियों का आतंक जारी है।
जिम्मेदार मौन
हाथी के गांव आने की सूचना रेंज कार्यालय में दी गई है, लेकिन ऐसे कई घटनाएं होने के बाद भी वन विभाग के आला अधिकारी समय पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। जिससे इन जंगली जानवरों का सितम ग्रामीणों को झेलना पड़ता है और कई बार तो ऐसा होता है कि ग्रामीणों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है।

Demolished the house trampled the crop The terror of wild elephants in the village Bahraich

Recommended Video

बहराइच: कई दिनों से आम्बा व भवानीपुर के पास देखे जा रहे जंगली हाथी

क्या कहना है वन विभाग के अधिकारियों का
वहीं डीएफओ आकाशदीप वाधवा ने बताया कि वन कर्मियों को गांव में भेजा गया है। वन टीम लगातार ग्रामीणों के साथ बैठकर हाथियों से बचाव को लेकर सजग कर रही है। वही गांव में मौके पर वन विभाग के संबंधित कर्मचारियों को पीड़ित गांव में भेजा गया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा यह सूचना प्राप्त हुई कि गांव में हाथियों ने खूब उत्पात मचाया है। जहां पर वन दरोगा व मुंशी के द्वारा नुकसान का आकलन कराया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को कुछ राहत दिलाई जा सके।
उन्होंने बताया कि कई बार ऐसा होता है कि हाथियों का झुंड जंगल से रास्ता भटक कर गांव में पहुंच जाता हैं। जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान पहुंचता है। उन्होंने कहा ग्रामीणों के साथ बैठक कर जंगली जानवरों से बचने के टिप्स बताए जाते है और ग्रामीणों को बताया गया है कि जब भी वह ऐसी परेशानी में हो तत्काल वन विभाग के अधिकारियों के नंबर पर सूचना दें।

Bahraich : नेपाली गैंडो को पसंद आ रहे कतर्नियाघाट सेंचुरी के ग्रासलैंड, पर्यटकों के लिए बने आकर्षण का केंद्रBahraich : नेपाली गैंडो को पसंद आ रहे कतर्नियाघाट सेंचुरी के ग्रासलैंड, पर्यटकों के लिए बने आकर्षण का केंद्र

Comments
English summary
Demolished the house trampled the crop The terror of wild elephants in the village Bahraich
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X