बागपत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

असदुद्दीन ओवैसी के UP आने पर बोले राकेश टिकैत- BJP के 'चचा जान' आ गए हैं, इनकी चाल समझने की जरूरत

असदुद्दीन ओवैसी के UP आने पर बोले राकेश टिकैत- BJP के 'चचा जान' आ गए हैं, इनकी चाल समझने की जरूरत

Google Oneindia News

बागपत, 15 सितंबर: असदुद्दीन ओवैसी के यूपी आने और सीएम योगी के अब्बा जान वाले बयान पर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को घेरने की कोशिश की है। राकेश टिकैत ने सीएम योगी के बयान पर पलटवार करते हुए बागपत में कहा, 'भाजपा को कहा दिक्कत हैं, यूपी में इनके चचा जान (असदुद्दीन ओवैसी) आ गए, जो उन्हें चुनाव जिताकर ले जाएंगे। ये सब 'A' और 'B' टीम है। आपको इनकी चाल समझने की जरूरत है।'

Recommended Video

Rakesh Tikait ने Asaduddin Owaisi को बताया BJP का Chacha Jaan | वनइंडिया हिंदी
BKU spokesperson Rakesh Tikait criticized BJP after Asaduddin Owaisi came to Uttar Pradesh

यह बात भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने मंगलवार (14 सितंबर) को बागपत में मीडिया से बात करते हुए कहा। दरअसल, राकेश टिकैत मंगलवार को मेघालय के राज्यपाल सतपाल मलिक के पैतृक गांव हिसावदा में किसान पंचायत को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा की सरकार को उखाड़ने का आह्वान कर कहा कि देश पूंजीवाद की भेट चढ़ गया तो न खेती बचेगी और न हमारी अगली नस्लों का अस्तित्व बचेगा।

टिकैत ने किसानों से भाजपा के हथकंडों से बचकर धर्म-जाति के नाम पर नहीं बंटने की अपील की। राकेश टिकैत ने अग्रवाल मंडी टटीरी में पत्रकार वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर विश्वविद्यालय का शिलान्यास पर कहा कि महेंद्र प्रताप सिंह सबके राजा थे, जिन्होंने देश की खातिर जमीन जायदाद दान की। लेकिन भाजपा उन्हें जाटों तक सीमित कर रही है।

ये भी पढ़ें:- 'चाहिए कांग्रेस का टिकट तो 11 हजार रुपए के साथ करिए आवेदन', अजय कुमार लल्लू ने जारी किया सर्कुलरये भी पढ़ें:- 'चाहिए कांग्रेस का टिकट तो 11 हजार रुपए के साथ करिए आवेदन', अजय कुमार लल्लू ने जारी किया सर्कुलर

वहीं, कुशीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूछा था कि क्या उन्हें राशन मिल रहा है और 2017 से पहले ये राशन उन्हें कहां से मिल रहा था? सीएम ने कहा था कि, ''क्योंकि तब 'अब्बा जान' कहे जाने वाले लोग राशन को खा जाते थे। तो वहीं, अब राकेश टिकैत ने उनके इस बयान पर पटलवार करते हुए कहा, 'भाजपा का चचा जान (असदुद्दीन ओवैसी) उत्तर प्रदेश आ गया है। ये उसका सहारा लेंगे इनका उसको आशीर्वाद है। वह गाली देगा ये मुकदमा दर्ज़ नहीं करेंगे। वह किसानों को यहां बरबाद करेगा। ये सब A और B टीम है। आपको इनकी चाल समझने की ज़रूरत है।

Comments
English summary
BKU spokesperson Rakesh Tikait criticized BJP after Asaduddin Owaisi came to Uttar Pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X