आजमगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अच्छी खबर: आजमगढ़ एयरपोर्ट पर उतरेंगे बड़े विमान, 2024 के पहले उद्घाटन की तैयारी

आजमगढ़ के मंदुरी एयरपोर्ट पर भी बड़े विमान उतरेंगे। ऐसे में मंदुरी एयरपोर्ट पर 360 एकड़ भूमि अधिग्रहण किया जाना है जिसको लेकर तैयारियां की जा रही है। राजस्व कर्मियों द्वारा एयरपोर्ट के समीप भूमि का सीमांकन प्रारंभ कर दिय

Google Oneindia News

आजमगढ़, 24 अगस्त: आजमगढ़ के मंदुरी एयरपोर्ट पर भी बड़े विमान उतरेंगे। ऐसे में मंदुरी एयरपोर्ट पर 360 एकड़ भूमि अधिग्रहण किया जाना है जिसको लेकर तैयारियां की जा रही है। राजस्व कर्मियों द्वारा एयरपोर्ट के समीप भूमि का सीमांकन प्रारंभ कर दिया गया है। सीमांकन किए जाने के बाद रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जाएगी मुख्यालय से संस्तुति मिलने के बाद भूमि अधिग्रहण की आगे की कार्यवाही प्रारंभ होगी। यह भी कहा जा रहा है कि 2024 से पहले इसका उद्घाटन किया जाएगा। ऐसे में अब यहां तैयारी तेज हो गई है।

आरसीएस स्कीम के तहत बन रहा है एयरपोर्ट

आरसीएस स्कीम के तहत बन रहा है एयरपोर्ट

सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं आरसीएस (रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम) के तहत आजमगढ़ के मंदुरी में स्‍थित पुरानी हवाई पट्टी पर एयरपोर्ट बनाने का कार्य करीब 3 साल से चल रहा है। पहले यहां से छोटे एयरक्राफ्ट संचालित किए जाने की तैयारी थी। लेकिन अब बताया जा रहा है कि इस एयरपोर्ट पर भी बड़े विमानों की लैंडिंग और टेक ऑफ होगी। बड़े विमानों के आवागमन के चलते आजमगढ़ ही नहीं आसपास के जनपदों में रहने वाले यात्रियों को भी इसका लाभ मिलेगा।

कई उपकरण पहले ही किए जा चुके हैं स्थापित

कई उपकरण पहले ही किए जा चुके हैं स्थापित

एयरपोर्ट के लिए पुरानी हवाई पट्टी के समीप ही नई हवाई पट्टी तैयार किए जाने के बाद भवन भी बनकर तैयार हो गया था और एटीसी तथा सीएनएस के उपकरणों को भी पूर्व में ही इंस्टाल किया जा चुका है। सभी जरुरी उपकरणों को इंस्टॉल किए जाने के बाद डीजीसीए को पत्र लिखा गया था और छोटे एयरक्राफ्ट संचालित किए जाने से संबंधित तैयारियां की गई थी। लेकिन अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा है कि अब यहां पर बड़े विमानों का संचालन किया जाएगा। ऐसे में हवाई पट्टी सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों को भी बढ़ाया जाएगा।

वाराणसी एयरपोर्ट पर कम होगी यात्रियों की संख्या

वाराणसी एयरपोर्ट पर कम होगी यात्रियों की संख्या

आजमगढ़ में एयरपोर्ट बन जाने के बाद आजमगढ़ एयरपोर्ट से आजमगढ़ के अलावा मऊ, बलिया, देवरिया, गाजीपुर और अन्य जनपदों के लोगों को वाराणसी नहीं आना पड़ेगा। ऐसे में वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्रियों का लोड कम होगा। आंकड़ों की माने तो आजमगढ़ व आसपास के जनपदों से काफी संख्या में लोग खाड़ी देशों में रहते हैं। हवाई मार्ग से आवागमन करने के लिए उनको वाराणसी ही आना पड़ता है।

सुरक्षा को लेकर भी की जाएगी तैयारी

सुरक्षा को लेकर भी की जाएगी तैयारी

वाराणसी एयरपोर्ट से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि आजमगढ़ एयरपोर्ट पर यदि छोटे एयरक्राफ्ट संचालित होते तो वहां पर पुलिस की तैनाती की जाती। हालांकि अब वहां बड़े विमान उतारने की तैयारी चल रही है। ऐसे में सुरक्षा की कमान पुलिस की जगह सीआईएसएफ को दी जा सकती है, हालांकि एयरपोर्ट पूरी तरह से तैयार हो जाने के बाद सुरक्षा संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी। उसके बाद इसपर निर्णय लिया जाएगा।

म्योरपुर एयरपोर्ट पर भी तेजी से चल रहा काम

म्योरपुर एयरपोर्ट पर भी तेजी से चल रहा काम

सोनभद्र के म्योरपुर में भी आरसीएस के तहत ही एयरपोर्ट का निर्माण कार्य चल रहा है। यह एयरपोर्ट पहले 68 एकड़ भूमि में था लेकिन इसका भी अब विस्तार किया जा रहा है। अब यह एयरपोर्ट 700 एकड़ भूमि में बनवाया जा रहा है। ऐसे में यहां भी बड़े विमान उतारने की तैयारी है। म्योरपुर एयरपोर्ट बन जाने के बाद सोनभद्र, मिर्जापुर के अलावा सोनभद्र से सटे बिहार और एमपी जनपदों में रहने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।

आसमान में अटकी यात्रियों की जान, गोरखपुर में नहीं उतरा तो वाराणसी डायवर्ट किया गया विमानआसमान में अटकी यात्रियों की जान, गोरखपुर में नहीं उतरा तो वाराणसी डायवर्ट किया गया विमान

Comments
English summary
azamgarh airport will be expanded in 360 acres, big aircraft will land
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X