औरैया न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Abhishek Verma IPS : फसल को आग से बचाने खुद कूद पड़े एसपी अभिषेक वर्मा, देखिए VIDEO

Google Oneindia News

औरैया, 20 अप्रैल: यूपी के औरेया जिले के एसपी अभिषेक वर्मा अपनी संवेदनशीलता के लिए चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, मंगलवार को अयाना स्थित गांव रोशनपुर में एक खेत पर लगी आग की लपटों ने कई बीघा गेहूं की फसल को चपेट में ले लिया था। इस घटना से प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए थे। इस दौरान मौके पर मौजूद एसपी अभिषेक वर्मा खुद राहत कार्य में जुट गए। एसपी वर्मा ने आग की जद से बचाने के लिए गेंहू के गठ्ठरों को खुद खींचा। सोशल मीडिया पर एसपी अभिषेक वर्मा का वीडियो वायरल हो गया है। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि जब आग बुझ गई तब एसपी आए और गठरी इधर से उधर कर रहे थे।

Recommended Video

Abhishek Verma IPS : फसल को आग से बचाने खुद कूद पड़े एसपी अभिषेक वर्मा, देखिए VIDEO
चार गांवों में 150 बीघा गेहूं की फसल में लगी आग

चार गांवों में 150 बीघा गेहूं की फसल में लगी आग

दरअसल, अयाना स्थित गांव रोशनपुर के अलावा चार गांवों में तकरीबन 150 बीघा गेहूं की फसल में आग लग गई थी। यहां पर गेहूं के गट्ठरों को बचाने के लिए एसपी अभिषेक वर्मा खुद की चिंता न करते हुए ग्रामीणों के साथ राहत और बचाव कार्य में जुट गए। एक तरफ आग की लपटें बढ़ रही थीं तो दूसरी ओर एसपी अभिषेक वर्मा ग्रामीणों के साथ गट्ठरों को सुरक्षित करने में जुटे थे।

एसपी अभिषेक वर्मा की हो रही जमकर तारीफ

एसपी अभिषेक वर्मा की हो रही जमकर तारीफ

सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया जा सका। यहां पर किसानों के आधार कार्ड को देखते हुए नुकसान हुई फसल का मुआवजा पीड़ित किसानों को दिया जाएगा। उधर, एसपी अभिषेक वर्मा के इस कार्य को लेकर उनकी जमकर तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो गया है।

किसानों को मुहैया कराई जाएगी राहत राशि

किसानों को मुहैया कराई जाएगी राहत राशि


अपर जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने बताया कि नुकसान हुई फसल का आकलन कराते हुए किसानों के आधार कार्ड व मंडी सचिव के माध्यम से सत्यापन कराया जाएगा। इसके बाद राहत राशि मुहैया कराई जाएगी। जानकारी के मुताबिक, बुधवार को राजस्व कर्मियों को गांवों में भेजा गया। यहां किसानों से बातचीत की गई। जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव के मुताबिक, आग लगने की सूचना पर समय रहते ही स्थित पर काबू पाने का प्रयास शुरू करा दिया गया था। तेज हवा के चलते आग फैल गई थी।

VIDEO : दफ्तर में काम के वक्त सोते नजर आए सरकारी कर्मचारी, यूपी के औरैया का मामलाVIDEO : दफ्तर में काम के वक्त सोते नजर आए सरकारी कर्मचारी, यूपी के औरैया का मामला

Comments
English summary
auraiya sp abhishek verma drags crops to safety after farm catches fire watch video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X