अमेठी न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

"कांग्रेस जिलाध्यक्ष का भांजा बीयर के साथ गिरफ्तार" वाले स्मृति ईरानी के ट्वीट पर कांग्रेस ने किया पलटवार

Google Oneindia News

अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी में लॉकडाउन के समय राजनैतिक पारा गर्म हो उठा है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीटर पर एक समाचार पत्र की खबर डालकर जहां कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है, वहीं कांग्रेस ने उन पर फोटोशॉप करने का आरोप लगाया है। यूपी कांग्रेस ने ट्वीट किया, ''एक सांसद को फोटोशॉप का सहारा लेना पड़ रहा है क्यों? क्योंकि उन्होंने अपने क्षेत्र में कुछ किया नहीं। डिग्री नहीं है तो फोटोशॉप में हिंदी लिखना तो सीख लो मंत्री जी।''

Congress accuses Smriti Irani of spreading false news using photoshop

क्या है पूरा मामला

सोमवार को स्मृति ईरानी ने पहला ट्वीट कर एक अखबार की कटिंग शेयर करते हुए लिखा, ''क्या कांग्रेस इसका बदला ले रही है अमेठी प्रशासन से??'' दरअसल, स्मृति ने जिस अखबार की कटिंग शेयर की है उसमें बीयर के साथ पकड़े गए युवकों को कांग्रेस जिलाध्यक्ष का भांजा बताया गया है। यही नहीं प्रशासन के बचाव में स्मृति ईरानी ने एक अन्य ट्वीट करते हुए लिखा कि ''आदरणीय कांग्रेस कृपया फेक न्यूज ना फैलाएं। आपके कार्यकर्ता 25 मार्च से अमेठी में इसी प्रशासन के माध्यम से पास लेकर घूम रहें हैं राहत देने के नाम पर आज तक इसी प्रशासन ने अमेठी को कोरोना मुक्त रखा है। इन्हें परेशान एवं बदनाम ना करें।'' हालांकि यूपी कांग्रेस ने स्मृति ईरानी की इस पोस्ट को फोटोशॉप होने का आरोप लगाया है।

कांग्रेस ने लगाया फोटोशॉप का आरोप

केंद्रीय मंत्री के इस ट्वीट के जवाब में कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने ट्वीट किया, ''स्मृति ईरानी जी अब आप भारत सरकार की मंत्री है, झूठी खबर ट्वीट करना आपको शोभा नहीं देता, सच्चाई यह है कि वह BJP कार्यकर्ता है, उनके पिता सहित उसकी खुद की पोस्ट/फ़ोटो देख,अपने पार्टी के लोगों की पहचान कर लीजिए, इन्ही लोगों ने आपको सांसद बनाया था, देश आपके झूठ और अफवाह से अवगत हो।'' यूपी कांग्रेस ने ट्वीट किया, ''एक सांसद को फोटोशॉप का सहारा लेना पड़ रहा है क्यों? क्योंकि उन्होंने अपने क्षेत्र में कुछ किया नहीं। इस अखबार को स्मृति जी ने खुद छपवाकर लगवाया। डिग्री नहीं है तो फोटोशॉप में हिंदी लिखना तो सीख लो मंत्री जी।''

बीजेपी प्रवक्ता ने क्या कहा?

इस बाबत डीएम अरुण कुमार से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। वहीं, बीजेपी प्रवक्ता गोविंद सिंह चौहान ने मीडिया के सामने आकर कहा कि कुछ बच्चों ने नादानी की है ये कोई राजनीतिक मामला नहीं है। किसी का भांजा है किसी का बेटा है, कुछ बच्चों की छोटी मोटी गलती है। पुलिस ने उनको पकड़ा है पुलिस ने कार्रवाई की है। जो कानून संगत होगा उन्हें सजा मिलेगी। ये सही है हमारे सेक्टर इंचार्ज अनूप अग्रवाल का वो बेटा है। शायद जिलाध्यक्ष का भांजा है, ये इतना बड़ा इशू नहीं है, जिसको मुद्दा बनाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा है कि कोई छापा नहीं पड़ा है। तो जिलाधिकारी सही हैं या कांग्रेस के कार्यकर्ता? भारत देश की पुलिस और फौज कहीं भी जा सकती है, चोर की दाढ़ी में तिनका डरे हुए क्यों हैं? अगर वो सामान लाए हैं तो बाटें जनता में, 15 साल राहुल गांधी को 40 साल उनके खानदान वालों को अमेठी की जनता ने सांसद और प्रधानमंत्री तक बनाया है।

मुरादाबाद में कोरोना वॉरियर्स पर बरसाए गए फूल, जहां दो दिन पहले फेंके गए थे पत्थरमुरादाबाद में कोरोना वॉरियर्स पर बरसाए गए फूल, जहां दो दिन पहले फेंके गए थे पत्थर

Comments
English summary
Congress accuses Smriti Irani of spreading false news using photoshop
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X