इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

PCS की मुख्य परीक्षा 17 जून को, वेबसाइट पर जारी किया गया परीक्षा का पैटर्न

Google Oneindia News

Prayagraj news, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस मुख्य परीक्षा 17 जून को होगी और आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिऐ परीक्षा पैटर्न जारी कर दिया है। अभ्यर्थियों के पास लगभग ढाई महीने का समय परीक्षा की तैयारी के लिऐ है और यह पर्याप्त समय के साथ उनके लिये सुनहरा मौका भी होगा। चूंकि इस बार पदों की संख्या सर्वाधिक है तो बड़ी संख्या में अभ्यर्थी अफसर बनेंगे। आईएएस की तर्ज पर पहली बार हो रही इस परीक्षा में कितने प्रश्न आयेंगे और शब्दों की सीमा क्या होगी, विषय को लेकर क्या रणनीति है, इस पर आयोग ने अपना रुख साफ करते हुये विज्ञप्ति जारी कर दी है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर नये पैटने के संबंध में जारी सूचना को देख सकते हैं । परीक्षा पैटर्न जारी करते हुये आयोग की परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार ने बताया कि पैटर्न से संबंधित पूरी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड की गयी है। अभ्यर्थी वहां से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

कैसा होगा पैटर्न

कैसा होगा पैटर्न

आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार नये पैटने में सामान्य अध्यन के चार प्रश्न पत्र होंगे, जिन्‍हें पहला, दूसरा, तीसरा व चौथा कहा जायेगा। इसमें प्रश्नपत्रवार प्रश्नों की संख्या 20 होगी और सभी अनिवार्य होंगे। प्रत्येक प्रश्नपत्र में 10 सवाल लघु उत्तरीय एवं 10 सवाल दीर्घ उत्तरीय होंगे। लघु उत्तरीय प्रश्नों के उत्तरों की शब्द सीमा 125 और दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के उत्तरों की शब्द सीमा 200 होगी, जबकि अनिवार्य विषय हिंदी एवं निबंध और वैकल्पिक विषय के प्रश्नपत्र पूर्व की भांति यथावत रहेंगे। हालांकि अब तक दो वैकल्पिक विषय होते थे लेकिन नए पैटर्न के तहत होने वाली मुख्य परीक्षा में केवल एक वैकल्पिक विषय होगा।

क्या होगा लाभ

क्या होगा लाभ

पीसीएस मुख्य परीक्षा के पैटर्न में बदलाव का असर और लाभ सीधे अभ्यर्थियों को मिलने वाला है, क्योंकि अब उन्हें संघ लोक सेवा आयोग की आईएएस परीक्षा के लिए अलग तरह से तैयारी नहीं करनी पड़ेगी। बल्कि पीसीएस की मुख्य परीक्षा ही आईएएस की परीक्षा का हिस्सा होगा। यानी दोनों परीक्षाएं एक तरह से ही होंगी और एक परीक्षा की तैयारी कर अभ्यर्थी दोनों परीक्षा में बैठ कर सफलता हासिल कर सकेंगे। इससे अब आईएएस-पीसीएस की तैयारी करना अब पहले की अपेक्षा आसान होगा।

लिखने की तैयारी करें

लिखने की तैयारी करें

यूपीपीएससी की परीक्षा में अब तक मुख्य परीक्षा में सामान्य अध्ययन के प्रश्नपत्र में वस्तुनिष्ठ प्रकार के सवाल पूछे जाते थे, लेकिन नए पैटर्न के तहत चारों प्रश्नपत्रों में लघु उत्तरीय एवं दीर्घ उत्तरीय प्रकार के सवाल पूछे जाएंगे। यानी वही अभ्यर्थी इसमें सफल होने वाले हैं जिनके लिखने की स्किल बहुत अच्छी है और अगर आप मुख्य परीक्षा देने वाले हैं तो अपने लिखने की कला का खूब विकास करें।

इस लिंक पर देख सकते हैं परीक्षा पैटर्न

इस लिंक पर देख सकते हैं परीक्षा पैटर्न

लिंक http://uppsc.up.nic.in/View_Notices.aspx?ID=news&N=1170 से आप नये परीक्षा पैटर्न को देख सकते हैं। इसे देखने के लिए आप आयोग की आधिकारिक वेबसाइट का इस्तेमाल करें। मुख्य पेज पर ही इंपार्टटेंट लिंक में इसका लिंक जारी किया गया है। प्री परीक्षा में 21341 अभ्यर्थी सफल हुये हैं। इसमें पीसीएस के 19096 व क्षेत्रीय वन अधिकारी 2245 अभ्यार्थी शामिल हैं। इन सभी को अब मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें: भीड़ कम देख मेनका गांधी ने फेंका माइक, विधायक की गैरमौजूदगी पर भड़कीं, वीडियो वायरलये भी पढ़ें: भीड़ कम देख मेनका गांधी ने फेंका माइक, विधायक की गैरमौजूदगी पर भड़कीं, वीडियो वायरल

Comments
English summary
UPPSC issued examination pattern for PCS Main Examination
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X