इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फूलपुर और इलाहाबाद सीट पर आज खत्म होगा सस्पेंस, सपा घोषित करेगी प्रत्याशी

Google Oneindia News

प्रयागराज। फूलपुर और इलाहाबाद संसदीय सीट पर भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार दिए है। लेकिन, इन दोनों सीटों पर प्रत्याशी के चयन को लेकर गठबंधन अभी तक उलझन में था। वहीं, समाजवादी पार्टी आज फूलपुर और इलाहाबाद संसदीय सीट पर प्रत्याशियों का सस्पेंस खत्म कर भाजपा और कांग्रेस को चौंका सकती है। सूत्रों से ऐसी जानकारी मिल रही है कि सपा ने दोनों सीटों के दावेदारों को मंगलवार को लखनऊ बुलाया है।

आज हो सकती है घोषणा

आज हो सकती है घोषणा

इलाहाबद संसदीय सीट से पूर्व सांसद रेवती रमण का नाम सबसे ऊपर है तो फूलपुर से पूर्व सांसद धर्मराज पटेल की दावेदारी सबसे अधिक है। हालांकि राज्यसभा सांसद बन जाने के बाद रेवती रमण का चुनाव लड़ना काफी मुश्किल है। लेकिन रीता जोशी के लेवल का प्रत्याशी उतारने के लिये सपा इन्हें टिकट दे सकती है। वहीं, फूलपुर के मौजूदा सांसद नागेन्द्र पटेल का टिकट कटने की संभावना बनी हुई है, स्टिंग में फंसने के बाद ही उनकी दावेदारी को गहरी चोट पहुंची थी और अब फूलपुर में बदले समीकरणों के बीच उनकी जगह धर्मराज पटेल को उतारे जाने की तैयारी है। फिलहाल आज दोपहर बाद ही समाजवादी पार्टी इन दोनों सीटों से अपने प्रत्याशियों का सस्पेंस खत्म करेगी और प्रत्याशी की घोषणा के साथ ही चुनाव प्रचार प्रसार का क्रम शुरू होगा।

पटेल गणित पर अटकी सुई

पटेल गणित पर अटकी सुई

भाजपा व कांग्रेस द्वारा पटेल बिरादरी के वोटों को टारगेट करने के लिए पटेल उम्मीदवार उतारे जाने के बाद सपा के लिए दूसरी बिरदरी के प्रत्याशी को टिकट देने का भारी दबाव है। लेकिन अभी भी सपा की सुई इसी बिरादरी को रिझाने पर अटकी हुई है। रणनीति यह है कि पटेल बिरादरी के चेहरे को टिकट ना देने पर कुर्मी वर्ग का एकतरफा वोट भाजपा को जा सकता है। ऐसे में पटेल चेहरा उतारकर सपा पहले तो भाजपा के वोटों को बिखरेगी और फिर अपने मूल वोटरों के सहारे नैया पार लगायेगी।

पढ़े:- लोकसभा चुनाव की विस्तृत कवरेज

तेज प्रताप के नाम पर भी चर्चा

तेज प्रताप के नाम पर भी चर्चा

फूलपुर व इलाहाबाद से कई बड़े नामों पर चर्चा चल रही है। जिसमें सबसे बड़ा नाम मुलायम सिंह के भतीजे और अखिलेश के चचेरे भाई तेज प्रताप यादव का है। चर्चा है कि फूलपुर से तेज प्रताप को मैदान में उतारा जा सकता है। लेकिन पटेल गणित के चलते इनका नाम अभी तक फाइनल नहीं किया गया है। इसके अलावा फूलपुर से निधि यादव, कृष्णमूर्ति यादव, नागेन्द्र पटेल व धर्मराज पटेल के नाम की चर्चा है और संभावना है कि इनमें से ही किसी को टिकट दिया जायेगा। वहीं, इलाहाबाद सीट से रेवती रमण सिंह, नरेन्द्र सिंह, रईश शुक्ला, राम सेवक पटेल को प्रमुख दावेदार के तौर पर पेश किया गया है। संभावना है कि इनमें से ही टिकट फाइनल होगा। फिलहाल सपा पर भारी दबाव है और यह दोनों सीटें उसके लिए बेहद ही महत्वपूर्ण मानी जा रही है। चूंकि फूलपुर मौजूदा समय में उसके पास है, जबकि इलाहाबाद को पिछले बार ही सपा ने गंवाया था।

ये भी पढ़ें:- मोरारी बापू ने बांटी 'बीजेपी' स्टीकर लिखी साड़ी, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिसये भी पढ़ें:- मोरारी बापू ने बांटी 'बीजेपी' स्टीकर लिखी साड़ी, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

Comments
English summary
Samajwadi Party will declare candidate on Phulpur and Allahabad seats
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X