इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नए साल में रेल किराए में 40 परसेंट की छूट, जानिए किनको मिलेगा इसका लाभ

Google Oneindia News

Allahabad News,(इलाहाबाद)। भारतीय रेलवे नए साल पर यानि 2019 में यात्रियों को बड़ा तोहफा देने जा रहा है। रेलवे से यात्रा करने वाले सीनियर सिटीजन किन्नरों को पहली बार किराए में छूट देगा। नए वर्ष से ट्रेन की प्रत्येक श्रेणी में देशभर कहीं आने-जाने में किन्नरों को रियायती टिकट की सुविधा उपलब्ध होगी। 60 साल की उम्र वाले किन्नरों को रेल टिकट पर 40 फीसद की छूट मिलेगी। यह नया नियम 1 जनवरी से प्रभावी होगा। जानकारी देते हुए उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी गौरव कृष्ण बंसल ने बताया कि सीनियर सिटीजन किन्नर को रेल टिकट पर अब 40 फीसद की छूट मिलेगी। इसका रेलवे बोर्ड की डायरेक्टर पैसेंजर मार्केटिंग शैली श्रीवास्तव ने सभी जोनल रेलवे से प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधकों को पत्र जारी कर दिया है और दिसबंर के आखिरी सप्ताह तक सीआरआइएस एंड आइआरसीटीसी के सॉफ्टवेयर मे बदलाव कर संचालन शुरू हो जाएगा। किन्नर इस सुविधा का लाभ रेलवे विंडों व ई-टिकट से भी उठा सकेंगे।

मिलेगी सीनियर सिटीजन वाली सीट

मिलेगी सीनियर सिटीजन वाली सीट

रेलवे से यात्रा करने के दौरान सामान्यतः रेलवे वरिष्ठ नागरिकों के लिए लोवर बर्थ ही आरक्षित करता है। इस सीट को विशेषतौर पर सीनियर सिटीजन पसंद भी करते हैं क्योंकि शारीरिक अवस्था के साथ इस सीट पर सामंजस्य बैठाना आसान होता है। इन्ही बातों को ध्यान में रखकर रेलवे किन्नरों अपनी नई सुविधा देने जा रही। यानि सीनियर सिटीजन किन्नर को भी रेलवे इन्हीं सीटों (लोअर बर्थ) को आरक्षित करेगा।

लंबे समय से की जा रही थी मांग

लंबे समय से की जा रही थी मांग

रेलवे में यात्रा करने वाले पुरुषों की उम्र 60 वर्ष या अधिक होने पर उनसे 40 प्रतिशत और महिलाओं को 58 वर्ष से ऊपर होने पर 50 प्रतिशत की किराए में छूट मिलती है। किन्नर समुदाय भी पिछले दो दशक से खुद को इसी तरह की सुविधा देने की मांग कर रहा था। किन्नर समुदाय का कहना था कि सीनियर सिटीजन पुरूष, महिला की तरह उन्हें भी सीनियर सिटीजन श्रेणी का लाभ दिया जाए। मोदी सरकार ने किन्नरों की लंबे समय से चली आ रही इस मांग को फिलहाल मान लिया है और नए साल से किन्नरों को यह सुविधा मिल सकेगी।

शुरू हुआ था ट्रांसजेंडर का कॉलम

शुरू हुआ था ट्रांसजेंडर का कॉलम

रेलवे के रिजर्वेशन फार्म में भी इसी वर्ष बड़ा बदलाव हुआ था और जेंडर वाले कॉलम में पुरुष, महिला के साथ ट्रांसजेंडर का कॉलम भी शुरू किया गया था। इस पहल के बाद भी रेलवे में किराया रियायत जैसी मांग पूरी किए जाने के संकेत भी मिलने लगे थे। गौरतलब है कि रिजर्वेशन फार्म में जेंडर के कॉलम में पुरुष, महिला का ही विकल्प कुछ समय पहले तक दिया होता था, लेकिन रेलवे बोर्ड ने रिजर्वेशन फार्म में बदलाव कर पुरुष, महिला के साथ ट्रांसजेंडर का कॉलम भी शुरू करा दिया है।

ये भी पढ़ें:- UPPSC ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, नए साल में होंगी ये बड़ी परीक्षाएंये भी पढ़ें:- UPPSC ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, नए साल में होंगी ये बड़ी परीक्षाएं

Comments
English summary
railway give fourty percent of in travel know who is in the list allahabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X