घर के अंदर मां, बेटा और बेटी की बक्से में बंद मिली जली हुई लाश, हर कोई चौंक गया
Prayagraj news, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला की लाश उसके दो बच्चों के संग जली हुई अवस्था में घर के अंदर बक्से में मिली है। ये भयावह मामला शहर से दूर करछना इलाके के कपूर गांव का है। कमरे के अंदर बक्से में जली हुई मां और उसकी एक बेटी और बेटे की लाश की खबर ने पूरे जिले में हड़कंप मचा दिया है।

आनन-फानन में जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। वह इस मामले में मृतक महिला के पिता की तहरीर पर ससुरालियों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हालांकि अभी मौत का कारण पता नहीं चल सका है, आत्महत्या या हत्या की गुत्थी में पुलिस अभी भी उलझी हुई है। मामले में पुलिस कप्तान अतुल शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूछताछ के साथ जांच की जा रही है, सत्यता के आधार पर ठोस और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

10 साल पहले हुई थी शादी
करछना थानाक्षेत्र के तरौल ग्राम सभा के कपूर का पूरा मजरे की रहने वाली 25 वर्षीय ऊषा पटेल की शादी गणेश प्रसाद पटेल से 10 साल पहले हुई थी। जिनके 8 साल की बेटी और 6 साल के बेटा थे। उषा व दोनों बच्चों की जली हुई लाश एक ही कमरे में लोहे के बक्से के अंदर मिली है। जानकारी होने पर महिला के पिता व भाई आदि पहुंचे तो पति और ससुर पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। पुलिस ने पति व ससुर आदि पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इलाहाबाद लोकसभा सीट के बारे में विस्तार से जानिए यहां