इलाहाबाद / प्रयागराज न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सिपाही भर्ती 2018: 41520 भर्ती में फर्जीवाड़ा, 165 अभ्यर्थियों का चयन निरस्त

Google Oneindia News

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश पुलिस की 41520 सिपाही भर्ती भी विवादों में आ गयी है। भर्ती में आरक्षित कोर्ट का गलत तरीके से फायदा उठाकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने नौकरी हासिल कर ली है। मामले में भर्ती बोर्ड ने शिकायत बाद एक्शन लिया और 165 अभ्यार्थियों का चयन निरस्त कर दिया है और उनके खिलाफ जांच भी की जा रही है। जबकि संबंधित कोटे से ही नौकरी पाने वाले अन्य 232 अभ्यार्थियों के भी अभिलेखों की जांच कर उनकी भी तहकीकात की जा रही है। जिन अभ्यार्थियों का चयन निरस्त किया गया है, उन सभी ने होगमार्ड कोटे के तहत नौकरी पाई थी।

constable recruitment 2018 selection of 165 cancelled

क्या है मामला
उत्तर प्रदेश में 41520 पदो पर पुलिस भर्ती पिछले वर्ष शुरू हुई थी। जिसमें नागरिक पुलिस के 23520 पद पीएसी के 18000 पद थे। बीते 18 फरवरी को इसका रिजल्ट जारी किया गया। इस रिजल्ट में चयनित अभ्यार्थियों को लेकर अब विवाद सामने आया है। बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस भर्ती में क्षैतिज आरक्षण के तहत 397 पदों पर होमगार्ड की भर्ती की जानी थी। जिसके लिए उम्र सीमा न्यूनतम 21 वर्ष व आर्हता में बतौर होमगार्ड कम से कम तीन वर्ष की सेवा का अनुभव होना आवश्यक था। परन्तु अंतिम रूप से चयन सूची जारी होने के बाद होमगार्ड कोटे में फर्जीवाडा कर नौकरी पाने की शिकायत की गयी। जिसके बाद जांच शुरू हुई तो 165 अभ्यर्थियों की उम्र 21 वर्ष के मानक को पूरा नहीं कर रही थी और न ही वह होमागर्ड की 3 वर्ष के सेवाकाल की आर्हता को ही पूरा कर रहे थे। जिसके कारण उनका चयन निरस्त कर दिया गया है और सभी की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है।

होमगार्ड कोटे से होगा चयन
भर्ती बोर्ड के चेयरमैन राजकुमार विश्वकर्मा के अुनसार जितने अभ्यर्थियों का चयन निरस्त किया गया है, वह निर्धारित किए गये मानक को पूरा नहीं कर रहे थे। होमगार्ड के लिए आरक्षित पदों में से 165 जिनका चयन निरस्त हुआ है इनकी उम्र और सेवा अवधि आर्हता को पूरा नहीं करती। अब उनके स्थान पुन: योग्य व पात्र अभ्यर्थियों को मेरिट के अनुसार चुना जायेगा। जो भी चयन क्षैतिज आरक्षण के तहत आरक्षित 397 पदों पर होगा वह होमगार्ड कोटे से ही होगा और परीक्षा देने वाले अन्य अभ्यर्थियों में से चयन प्रक्रिया पूरी की जायेगी। हालांकि अब चयन सूची जारी करने से पहले अभ्यर्थी का होमगार्ड डिपार्टमेंट से वेरीफिकेशन कराया जायेगा और सत्यापन के बाद ही चयन होगा। साथ ही जिन अभ्यर्थी के प्रमाण पत्र फर्जी पाये गये उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाकर कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी। जबकि इस कोटे से चयनित अन्य 232 अभ्यार्थियों के अभिलेखों का अब फिर से सत्यापन 5 मार्च को किया जायेगा।

Comments
English summary
constable recruitment 2018 selection of 165 cancelled
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X