दिव्यांग को स्मार्टफोन गिफ्ट करने के बाद पीएम मोदी बोले- हमारे साथ एक सेल्फी नहीं लोगे दोस्त
प्रयागराज। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने 27 हजार व्यांगजन और बुजुर्गों को को सहायता उपकरण बांटे। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दिव्यांग विवेक मणि त्रिपाठी को स्मार्ट फोन दिया तो विवेक खुशी और बढ़ गई। इसी बीच पीएम मोदी ने विवेक से सेल्फी लेने की बात कही तो यह क्षण विवेक के लिए यादगार बन गया। अब विवेक संग पीएम मोदी की सेल्फी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

दृष्टिबाधित होने के बाद भी मोबाइल चलाते हैं विवेक
सिविल लाइंस के रहने वाले विवेक मणि त्रिपाठी बचपन से ही दृष्टिबाधित हैं। हालांकि उनमें प्रतिभा कूट-कूटकर भरी है। जो हर किसी के लिए प्रेरणादायक है। 19 साल के विवेक डीएड की पढ़ाई कर रहे हैं। दृष्टिबाधित होने के बाद भी वह मोबाइल धड़ल्ले से चलाते हैं। उन्होंने अपने मोबाइल में टॉकबैक एप डाउनलोड किया है, जिससे अपना काम कर लेते हैं। वह दृष्टिबाधित साथियों को इसका ज्ञान देते हैं। वह मोबाइल पर अपनी पढ़ाई भी कर लेते हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी ने खुद कही सेल्फी लेने की बात
प्रधानमंत्री के हाथों स्मार्ट मोबाइल फोन मिलने के बाद विवेक की खुशी का ठिकाना नहीं है। वह फूले नहीं समा रहे हैं। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद ही विवेक से मिले हुए मोबाइल फोन से साथ में एक सेल्फी लेने की बात कही तो खुशी दोगुनी हो गई। प्रधानमंत्री से यह सम्मान पाने से विवेक खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। वह कहते हैं कि यह पल भले ही देख नहीं सके हैं, लेकिन इसे महसूस जरूर किया है।
ये भी पढ़ें:- राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर लगे 'देश के गदरों को गोली...को', के नारे, 6 हिरासत में