अलीगढ़ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

लाउडस्पीकर प्रकरण पर सख्त हुआ अलीगढ़ प्रशासन, कहा- नई परंपरा शुरू होने नहीं देंगे

लाउडस्पीकर प्रकरण पर सख्त हुआ अलीगढ़ प्रशासन, कहा- नई परंपरा शुरू होने नहीं देंगे

Google Oneindia News

अलीगढ़, 16 अप्रैल: शहर के 21 चौराहों पर लाउड्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के पदाधिकारी अडिग हैं। उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी है। हालांकि, जिला प्रशासन इस मामले को बातचीत के जरिए तूल देने से रोकने के प्रयास में हैं। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने यह भी साफ कर दिया है कि शहर में हम ये नई परंपरा शुरू नहीं होने देंगे।

Recommended Video

Loudspeaker Controversy: Hanuman Jayanti पर क्या करने वाले हैं Raj Thackeray ? | वनइंडिया हिंदी
Aligarh administration became strict on loudspeaker issue

इस मामले में एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल ने मीडिया से बातचीत में बताया, 'हमारे पास इन्‍होंने दो दिन पहले ज्ञापन आकर दिया है। हम शहर में ये नई परंपरा शुरू नहीं होने देंगे। इस मसले पर हमारी उच्चाधिकारियों से भी बात हुई है।' उन्‍होंने कहा कि हम बातचीत करके इस मामले का समाधान निकालेंगे। अगर इन्हें अनुमति दे दी तो और शहरों से भी ऐसी मांग होगी। कल इनके पदाधिकारियों से बात करके मामले को सुलझाएंगे।

बताया कि अगर हमें लाउडस्पीकर की सूचना मिलेगी तो कार्रवाई अमल में लाइ जाएंगी। एसीएम प्रथम संजय मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासनिक अफसरों ने पदाधिकारियों से कई घंटे तक बातचीत की, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकल सका है। उन्होंने बताया कि शनिवार को एक बार फिर से वे और एसपी सिटी कुलदीप सिंह गुनावत वार्ता कर समस्या का समाधान खोजेंगे।

तो वहीं, एबीवीपी के पूर्व प्रदेश मंत्री बलदेव चौधरी ने बताया कि लाउडस्पीकर लगवान के लिए 12 हजार रुपये का चंदा किया है। अनुमति के लिए रविवार तक इंतजार किया जा रहा है। प्रशासन अनुमति देता है तो ठीक है, अन्यथा अपनी ओर से व्यवस्था की जाएगी। 19 अप्रैल को आयोजन तो होगा, भले ही लाउडस्पीकर कम लगें। हमारा मकसद धार्मिक जनजागरण करना है।

ये भी पढ़ें:- Agra: मंच पर गिरा लाइटिंग का सेट, हादसे में बाब-बाल बचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवालये भी पढ़ें:- Agra: मंच पर गिरा लाइटिंग का सेट, हादसे में बाब-बाल बचे केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल

इन स्थानों के लिए मांगी थी अनुमित
अचल ताल, एटा चुंगी, गांधी पार्क, क्वार्सी, मसूदाबाद चौराहा, सेंटर प्वाइंट, किशनपुर, केला नगर, मदार गेट, हाथरस अड्डा, सासनी गेट चौराहा, फूल चौराहा, पत्थर बाजार, बारद्वारी, ऊपरकोट कोतवाली, बाबरी मंडी, तुर्कमान गेट चौकी, माल गोदाम, देहली गेट चौराहा, बनिया वाड़ा, गांधी आई तिराहा, खेरेश्वर, स्टेट बैक और रेलवे स्टेशन शामिल है।

Comments
English summary
Aligarh administration became strict on loudspeaker issue
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X