अजमेर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Annapurna Sen : राजस्थान की वो ब्यूटी क्वीन जिसकी 2.21 करोड़ के गबन में चली गई सरकारी नौकरी

Google Oneindia News

अजमेर, 15 जुलाई। अजमेर विद्युत निगम में एकाउंट ऑफिसर व मिसेज राजस्थान रहीं अन्नपूर्णा सेन की सरकारी नौकरी चली गई है। अजमेर डिस्कॉम प्रबंधन ने अन्नपूर्णा सेन को दो करोड़ 21 लाख रुपए के गबन के मामले में इन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है। गबन का मामला चार साल पुराना है। जांच पूरी होने पर इनके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है।

13 जुलाई को डिस्कॉम ने किया बर्खास्त

13 जुलाई को डिस्कॉम ने किया बर्खास्त

मीडिया से बातचीत में अजमेर डिस्कॉम के सचिव एनएल राठी ने बताया कि करोड़ों का यह गबन अप्रैल 2017 से अक्टूबर 2018 के बीच हुआ। मामला खुलने के 4 साल बाद इस पर फैसला हो पाया है। जांच डिस्कॉम के अधिकारियों व रिटायर्ड आईएएस केएन गुप्ता ने की थी। जांच रिपोर्ट में अन्नपूर्णा सेन को दोषी पाया गया है। सुनवाई के बाद 13 ​जुलाई को डिस्कॉम ने इन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। इस संबंध में आदेश भी जारी हो गए।

परित्यक्ता कोर्ट से पाई थी नौकरी

परित्यक्ता कोर्ट से पाई थी नौकरी

बता दें कि 2017 में मिसेज राजस्थान प्रतियोगिता ​जीतने वाली अन्नपूर्णा सेन ने परित्यक्ता कोटे से साल 2012 में अजमेर डिस्कॉम में नौकरी पाई थी। इसके पास डिस्कॉम मुख्यालय एवं हाथीभाटा पावर हाउस में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सैलेरी के पैसे एसबीआई बैंक में जमा करवाने का काम था। यह अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खातों में भेजी जाने वाली राशि की सूची में अपने पिता, रिश्तेदार एवं परिचितों के खातों के नंबर दर्ज कर देती थी, जो उनके एकाउंट में सैलेरी के रूप में जमा होते रहे। पुलिस ने करीब 65 खातों की जांच की थी।

होटलों में पार्टियां करती थी अन्नपूर्णा

होटलों में पार्टियां करती थी अन्नपूर्णा

बता दें कि अन्नपूर्णा सेन का रहन-सहन हाई प्रोफाइल था। यह होटलों में पार्टियों का आयोजन भी करती थी। पार्टियों में डिस्कॉम के अफसर व कर्मचारी भी शामिल होते थे। नौकरी में रहते हुए सेन ने एक सेवानिवृत्त कर्मचारी की साझेदारी में सैलून भी खोला था।

हर माह का 26 हजार 448 रुपए प्रतिमाह जीवन निर्वहन भत्ता

हर माह का 26 हजार 448 रुपए प्रतिमाह जीवन निर्वहन भत्ता

2 करोड़ 21 लाख 43 हजार 763 रुपए का गबन के मामले में अन्नपूर्णा सेन के खिलाफ रिटायर्ड आईएएस केएन गुप्ता की रिपोर्ट आने के बाद 27 जून 2022 को उसे अजमेर डिस्कॉम प्रबंधन ने सुनवाई का मौका दिया। फिलहाल वह एसई आफिस नागौर में उपस्थिति दे रही थी। उसे 26 हजार 448 रुपए प्रतिमाह जीवन निर्वहन भत्ता मिल रहा था।

Goat Viral VIDEO : मंडी में बिकने आया बकरा मालिक के गले लगकर खूब रोया, कोई नहीं रोक पाया आंसूGoat Viral VIDEO : मंडी में बिकने आया बकरा मालिक के गले लगकर खूब रोया, कोई नहीं रोक पाया आंसू

Comments
English summary
Annapurna Sen dismissed by Ajmer Discom for embezzlement of two crores
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X