अहमदाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुजरात: 100 बीघे में बनेगा उमिया माताजी का सबसे ऊंचा मंदिर, 110 मिनट में 136 करोड़ दान मिला

Google Oneindia News

अहमदाबाद. गुजरात में अहमदाबाद शहर के निकट जसपुर नामक स्थान पर उमिया माताजी का विश्व का सबसे ऊंचा मंदिर बनेगा। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी एवं उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और सैकड़ों संत-महात्माओं की अगुवाई में इस मंदिर का शिलान्यास हुआ। 28-29 फरवरी के दो दिवसीय शिलान्यास समारोह में कड़वा पाटीदार समुदाय के हजारों श्रद्धालु पहुंचे। जहां श्रद्धालुओं ने महज 110 मिनट के अंदर 136 करोड़ रुपए दान कर डाले। जबकि, अंतिम 17 मिनट में 40 करोड़ रुपए आए। विश्व उमिया फाउंडेशन ने कहा कि, इस रकम को मंदिर निर्माण के लिए उपयोग किया जाएगा। सबसे ऊंचे मंदिर के निर्माण-कार्य में 1000 करोड़ रुपए की लागत आने की संभावना है।

भक्तों ने की 110 मिनट में 136 करोड़ की मदद

भक्तों ने की 110 मिनट में 136 करोड़ की मदद

मंदिर के लिए श्रद्धालुओं द्वारा की गई धनवर्षा पर खुशी जताते हुए मुख्य संयोजक आरपी पटेल ने कहा कि, विश्व उमिया फाउंडेशन ने 125 करोड़ रुपए का आर्थिक सहयोग जुटाने का लक्ष्य तय किया था। जिस दिन हमारे, समारोह का समापन हो रहा था, तो पता चला कि 40 करोड़ रुपए कम पड़ रहे हैं। मगर, भक्तों ने देखते ही देखते 17 मिनट में ही 40 करोड़ रुपए का दान भी दे दिया। अब उमिया माताजी का विश्व का सबसे ऊंचा मंदिर बनने का शिलान्यास हो चुका है।

यहां बनेगा मां उमिया का सबसे ऊंचा मंदिर

यहां बनेगा मां उमिया का सबसे ऊंचा मंदिर

दो दिवसीय शिलान्यास कार्यक्रम में विश्व उमिया फाउंडेशन की ओर से घोषणा की गई कि, यह मंदिर 100 बीघा में बनेगा। यह मंदिर 431 फीट ऊंचा होगा, जो दुनिया के गगनचुंबी परिसरों में से एक होगा। फिलहाल भारत में भी इतना ऊंचा मंदिर नहीं है। सबसे ऊंचा मंदिर मथुरा में वृंदावन की भूमि पर बनने वाला है, जो कि 600 फीट से भी ज्यादा ऊंचा होगा।

मंदिर में ही 3000 वृक्षों का रोपण किया जाएगा

मंदिर में ही 3000 वृक्षों का रोपण किया जाएगा

सरदार पटेल रिंग रोड पर वैष्णो देवी सर्कल के पास बनने वाले इस मंदिर का डिजाइन जर्मन वास्तुकार गेरहार्ड रीचर्ट और भाविक दंडनायक द्वारा पेश किया गया है। इस मंदिर के पास ही विश्व उमिया फाउंडेशन एवं सरकार के संयुक्त सहयोग से दुनिया का दूसरे नम्बर का ट्री म्यूजियम भी बनाया जाएगा, जिसमें लुप्त होने वाले 3000 वृक्षों का रोपण किया जाएगा।

52 फीट ऊंची प्रतिमा विराजमान होगी

52 फीट ऊंची प्रतिमा विराजमान होगी

फाउंडेशन के अध्यक्ष आरपी पटेल ने कहा, "मंदिर की ऊंचाई 451 फीट होगी, जिसमें 431 फीट इमारत का आकार और फिर उसके ऊपर 20 फीट ध्वज होगा, जो इसे दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर बना देगा। यहां एक स्किल एंड करियर डवलप्मेंट यूनिवर्सिटी, मेडिकल एवं स्पोर्ट्स फैसेलिटी, जॉब प्लेसमेंट सेल और अन्य सुविधाएं होंगी।"

270 फीट पर मंदिर की व्यू गैलरी बनेगी

270 फीट पर मंदिर की व्यू गैलरी बनेगी

पटेल ने आगे कहा, "270 फीट पर मंदिर की व्यू गैलरी बनेगी। इस मंदिर के लिए फाउंडेशन के पास 375 करोड़ रुपये थे। 28-29 फरवरी को 125 करोड़ रुपए का आर्थिक सहयोग जुटाने का लक्ष्य तय किया गया था। श्रद्धालुओं ने सिर्फ 110 मिनट में 136 करोड़ रुपए दान दे दिए। यह बहुत खुशी की बात रही।

गुजरात: मां उमिया का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू, यहां होगा सबसे ऊंचे मंदिर का शिलान्यास, PICSगुजरात: मां उमिया का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू, यहां होगा सबसे ऊंचे मंदिर का शिलान्यास, PICS

विश्व का दूसरे नम्बर का ट्री म्युजियम बनेगा

विश्व का दूसरे नम्बर का ट्री म्युजियम बनेगा

इस मंदिर का गर्भगृह पूरी तरह से भारतीय शास्त्रों के अनुसार, निर्धारित किया गया है। विश्व का दूसरे नम्बर का ट्री म्युजियम भी यहां बनाया जाएगा।

1 हजार करोड़ रुपए आ सकती है लागत

1 हजार करोड़ रुपए आ सकती है लागत

अंदाजा लगाया जा रहा है कि, मंदिर निर्माण की लागत 1 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है।

यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा, सबसे बड़ा स्टेडियम बनने के बाद गुजरात में अब बनेगा सबसे ऊंचा मंदिरयह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा, सबसे बड़ा स्टेडियम बनने के बाद गुजरात में अब बनेगा सबसे ऊंचा मंदिर

Comments
English summary
Dhanavarsha for the temple: 136 crore help in 110 minutes; Umiya is going to be the tallest temple of Mataji in the world
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X