एयर स्ट्राइक पर बोलीं शहीद की पत्नी, जरूरत पड़ी तो दोनों बेटों को भी सरहद पर भेजने को तैयार हूं
Agra News, आगरा। भारतीय वायु सेना ने मंगलवार तड़के पाकिस्तान के बालाकोट और पाक अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद और चकोटी में जैश-ए-मोहम्मद कैंप्स पर हमला कर बम गिराए और उन्हें तबाह कर दिया। वायु सेना की इस कार्रवाई में 300 से ज्यादा आतंकी मारे गए। ये खबर आने के बाद से ही देशभर में लोग इसे बड़ा कदम मान रहे हैं। वहीं, पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों के चेहरे पर भी खुशी दिखाई दे रही है। शहीद कौशल कुमार की पत्नी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ेगी तो दोनों बेटों को बॉर्डर पर भेजा जाएगा।

पीएम मोदी पर पूरा भरोसा
बता दें कि आगरा के कौशल कुमार कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। कौशल कुमार रावत के परिजनों का कहना है कि पीएम मोदी पर पूरा भरोसा है। शहीद की पत्नी ममता रावत ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह अपने दोनों बेटों को भी सरहद पर भेजने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि अभी 300 मारे हैं 4000 और मारे जाएंगे, विपक्ष इस मसले को लेकर राजनीति ना करे, बल्कि एकजुट होकर मोदीजी का साथ दे।

भारत ने लिया बदला, 300 से ज्यादा आतंकी ढेर
बता दें, पुलवामा हमले के 12 दिन बाद 26 फरवरी को जब लोग सुबह उठे तो उन्हें गुड न्यूज मिल चुकी थी। इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) के फाइटर जेट्स की तरफ से खैबर पख्तूनख्वा के बालाकोट में हमले की खबरों ने पाकिस्तान में खलबली मचा दी। रात करीब 3:30 बजे आईएएफ के 12 जेट्स केपीके प्रांत में दाखिल हुए और यहां पर उन्होंने हमले शुरू किए। 21 मिनट के अंदर मिराज 2000, लेसर गाइडेड बम, मैट्रा मैजिक क्लोज कॉम्बेट मिसाइल, लाइटनिंग पॉड, नेत्रा एयरबॉर्न वॉर्निंग जेट्स, आईएल 78 एम, हेरॉन ड्रोन की मदद से बालाकोट में हमले किए। इन हमलों में जैश के कैंप्स तबाह हुए और 300 से ज्यादा आतंकी ढेर हो गए।
शहीद की पत्नी ने कहा- जब तक पाकिस्तान को नेस्तनाबूद न कर दिया जाए, नहीं मिलेगी संतुष्टि