उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अखिलेश यादव फ्री में लूट लाये फ्री के लैपटॉप, कंपनी का 900 करोड़ का बिल बाकी

Google Oneindia News

लखनऊ। यूपी सरकार ने अपने चुनावी मेनीफेस्टों में किए वादे के मुताबिक यूपी में 12वीं पास छात्रों को फ्री लैपटॉप बांटने शुरु कर दिए। कई चरणों में योजनाबद्ध तरीके से छात्रों के बीच फ्री लैपटॉप भी बांटे गए, लेकिन अखिलेश की लैपटॉप योजना बीच में ही अटक सकती है।

दरअसल अखिलेश यादव सरकार ने अभी तक मिले लैपटॉप की कीमत नहीं चुकाई है। फ्री के लैपटॉप को फ्री में ही कंपनी से उठाकर छात्रों के बीच बांट रही अखिलेश सरकार ने कंपनी के पैसे नहीं चुकाए है। लैपटॉप बनाने वाली कंपनी हैवल्ट पैकर्ड (एचपी) ने और लैपटॉप की डिलीवरी बंद करने की चेतावनी दी है।

akhilesh yadav

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार ने हैवल्ट पैकर्ड से पांच लाख लैपटॉप की डिलीवरी तो लेकिन इन लैपटॉप का बिल नहीं चुकाया है। उत्तर प्रदेश सरकार पर अभी तक 900 करोड़ रुपए का बिल बकाया है। सपा सरकार ने दसवीं और बारहवीं पास छात्रों को फ्री लैपटॉप बांटने की योजना बनाई। इसी योजना ने उसे विधानसभा चुनाव में जीत भी दिलाई। सरकार ने जून 2012 में टैबलेट और लैपटॉप वितरण की योजना के लिए 2,721.24 करोड़ के बजट की घोषणा की थी। इसमें से 400 करोड़ टैबलेट के लिए और बाकी लैपटॉप के लिए रखे गए थे।

सरकार ने एचपी को लैपटॉप और टैबलेट का आर्डर दिया। टैबलेट के लिए दिए गए 400 करोड़ रुपए में से भी केवल 312 करोड़ ही जारी हो पाए। एचपी ने अब तक यूपी सरकार को अब तक 5,19,000 लैपटॉप की डिलीवरी दे चुकी है जिसका बिल 998.41 करोड़ रुपए है। कंपनी से किए गए अनुबंध के मुताबिक सरकार को लैपटॉप की खरीद के समय ही 90% कीमत चुकानी थी, शिक्षकों और विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के बाद बाकी 5% रकम देनी थी और लैपटॉप का मेनटेनेंस पीरियड खत्म होने पर एक साल बाद बचे हुए 5% रकम का भुगतान करना था, लेकिन सरकार की ओर से ऐसा नहीं किया गया। यूपी सरकार ने अभी तक 90% रकम ही नहीं चुकाई है। ये रकम तकरीबन 900 करोड़ रुपए के बराबर है। कंपनी ने सरकार को धमकी दी है कि अगर उसके बकाए का भुगतान नहीं किया गया तो वो लैपटॉप का सप्लाई बंद कर देगी।

Comments
English summary

 UP government din not pay full payment for free Laptops. With a Rs 900-crore bill pending, HP has threatened to stop further supplies till dues are settled.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X