क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

शर्मनाक है इशरत जहां मामले पर राजनीति करना

By Ajay Mohan
Google Oneindia News

Ishrat Jahan case shamelessly politicized
नई दिल्‍ली। केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (सीबीआई) गुजरात के चर्चित इशरत जहां मुठभेड़ व अन्‍य तीन मामलों पर चार्जशीट तैयार कर चुकी है। बस शीट दाखिल करने भर की देरी है। गुजरात का यह मामला आज एक और नये पड़ाव पर है। देश भर में इस पर बहस जारी है। सूत्रों के हवाले से मीडिया ने अभी से घोषित कर दिया है कि इशरत जहां आतंकी नहीं थी। लेकिन अफसोस कि यहां भी राजनीतिकरण ने पीछा नहीं छोड़ा।

2006 में ऐसा ही एक एंकाउंटर दिल्‍ली के तिमारपुर में हुआ, जिसमें दो मुस्लिम और एक हिन्‍दू मारा गया। दिल्‍ली पुलिस द्वारा की गई इस फर्जी मुठभेड़ पर किसी का फोकस नहीं गया। सच पूछिए तो राजनीतिक पटल पर शीला दीक्षित की कांग्रेस शासित सरकार पर इस एंकाउंटर को लेकर कोई बात तक नहीं करना चाहता।

अब अगर मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट पर एक नजर डालें तो मंजर कुछ और ही मिलेगा। 2004-05 में पुलिस कस्‍टडी में हुई मौंतों की बात करें तो बिहार, गुजारत, महाराष्‍ट्र, उत्‍तर प्रदेश, असम, राजस्‍थान और पश्चिम बंगाल में कस्‍टडी में हुईं मौतों में गिरावट दर्ज हुई, जबकि आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, ओडिशा, दिल्‍ली, झारखंड और उत्‍तराखंड में ऐसी घटनाएं बढ़ीं। इस रिपोर्ट के अनुसार 2004-05 में 122 सूचनाएं आयोग को एंकाउंटर में मारे गये लोगों की मिलीं। यूपी से 66, आंध्र से 18, दिल्‍ली से 9 और महाराष्‍ट्र व मध्‍य प्रदेश से पांच-पांच। वहीं आयोग में फर्जी मुठभेड़ के 84 मामले दर्ज हुए।

अब अगर कांग्रेस व के कांग्रेस समर्थन से शासित सरकारों के राज में हुईं फर्जी मुठभेड़ की बात करें तो सबसे ज्‍यादा मामले दिखाई देंगे। 2004-05 की रिपोर्ट के अनुसार गुजरात से एक( आंध्र प्रदेश से छह, यूपी से 54, हरियाणा से 4 मामले सामने आये। अगर लंबित मामलों की बात करें तो गुजरात में सिर्फ पांच केस लंबित हैं। वहीं आंध्रा में 21, महाराष्‍ट्र में 29 और सपा शासित यूपी में 175 मामले लंबित हैं। मानवाधिकार आयोग में 555 मामले फर्जी मुठभेड़ के दर्ज हुए, जिनमें से 411 अभी भी अनसुलझे हैं। इस लेख में आंकड़े नीति सेंट्रल के लेख से लिये गये हैं।

Comments
English summary
The never-ending saga of outrage over ‘alleged fake encounters” in Gujarat is poised for yet another milestone today as the CBI is expected to finally file a charge sheet.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X