दिल्ली न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

चिलचिलाती गर्मी से जल रही है दिल्‍ली, टूट सकते हैं सारे रिकॉर्ड

Google Oneindia News

नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। ऊफ! ये गर्मी, अभी ये हाल है तो जून और जुलाई में क्‍या होगा? इंसान तो जलकर मर जायेगा। ये कुछ ऐसी लाइने हैं जो इस वक्‍त दिल्‍ली की आधी से अधिक आबादी के मुंह से सुना जा सकता है। जी हां मई के महीने में राजधानी दिल्‍ली तपती गर्मी से जल रही है। आप भी सुनकर चौक जायेंगे कि रविवार को दिल्‍ली में औसत तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा लेकिन दिल्‍ली के आयानगर इलाके में पारे ने 46 डिग्री के स्तर को छू लिया।

मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में औसत तापमान अगर 45.5 डिग्री सेल्सियस के पार गया तो मई माह में अबत‍क के अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड टूट जायेगा। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार, मंगलवार और बुधवार को दिल्‍ली और एनसीआर में गर्म हवाओं के तेज धपेड़े चल सकते हैं। चिलचिलाती-तपती और जला कर रख देने वाली गर्मी के इस कहर ने दिल वालों की दिल्‍ली को घरों के अंदर समेट दिया है। जो लोग बाहर निकल रहे हैं वो इा कहर से बचने के लिये तमाम उपाय करते देखे जा रहे हैं।

No relief from heat, Delhi sizzles at 46 degree Celsius.

दिल्‍ली घुमने आये पर्यटकों का कहना है कि वो भविष्‍य में अब गर्मी के महीनों में दिल्‍ली कभी नहीं आयेंगे। मौसम विभाग की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली के पालम में तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस, सफदरजंग में 43.8 डिग्री सेल्सियस रहा, लेकिन आयानगर में तापमान 46 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। अनुमान है कि सोमवार को तापमान 44 डिग्री सेल्सियस और मंगलवार को 45 डिग्री सेल्सियस जा सकता है। बुधवार को पारे के 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचने का अंदेशा भी है। मौसम विभाग का मानना है कि मई में गर्मी का ये हाल कई साल के अधिकतम तापमान को पीछे छोड़ सकता है।

Comments
English summary
Delhiites on Sunday reeled under heatwave conditions with the mercury soaring to over 46 degree Celsius in some parts of the capital which recorded the hottest day of the season so far.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X