हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सिखों व डेरा प्रेमियों में हुई झड़प, तनाव

Google Oneindia News

Tension in Sirsa after Dera-Sikhs clashes
सिरसा। जीवननगर के निकट सिखों व डेरा प्रेमियों के बीच झगड़ा होने से दोनो पक्षों के तीन व्यक्ति घायल हो गए है। मामले की सवेदनशीलता को देखते हुए सिरसा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजश्री सिंह ने तत्काल घटना स्थल पर पंहुच स्थिति को संभाल लिया। तनाव का माहौल बनने से क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

रविवार सांय लगभग चार बजे गांव जीवननगर के निकट ऐलनाबाद मार्ग पर सिखों व डेरा प्रेमियों के बीच झगड़ा होने से दोनो पक्षों के तीन लोगों को चोटे आई है। सालमखेड़ा निवासी घायल सिख जसवीर सिह को सिरसा के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सिरसा निवासी घायल डेरा प्रेमी जगतार सिंह को रानियां के निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सिरसा रैफर कर दिया गया है। अन्य घायल सिख को रानियां में प्राथमिक उपचार के बाद छुटी दे गई है।

ऐलनाबाद के गुरूद्वारा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सालमखेड़ा निवासी चार सिख मारूति गाड़ी नं सीएच 03-6473 पर सवार होकर चोरमार की ओर वापिस लोट रहे थे। वर्ना गाड़ी पर सवार डेरा प्रमियों ने ऐलनाबाद से ही उक्त लोगों का पीछा शुरू कर दिया। गांव जीवननगर के निकट पंहुचने पर दोनो पक्षों में झगड़ा हो गया। दोनो पक्षों में तेजधार हथियारों से वार हुआ और तीन लोगों को चोटे आई ।

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम सिंह इंसा ने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार रविवार शाम को राजस्थान के गुरूसर मोडिया से वाया रानियां होते हुए सिरसा डेरा मे लोटना था और उनकी सुरक्षा के लिए रानियां से ऐलनाबाद तक चप्पे-चप्पे पर डेरा प्रेमी लाठियों के साथ तैनात थे और दो दिन पहले ऐलनाबाद में सिखों द्वारा काले झंडे दिखाने के कारण पुलिस बल भी तैनात था। बड़ी संख्या में जगह-जगह पुलिस बल होने के कारण तुरंत स्थिती को संभाल लिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही सिरसा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजश्री सिंह और ऐलनाबाद के उप पुलिस अधीक्षक रविन्द्र सिंवर ने भी घटना स्थल का दौरा किया। पुलिस अधीक्षक ने रानियां थाने में सिखों के ब्यान कलमबद्ध करने के बाद थाना प्रभारी को ऐलनाबाद से पीछा करने वाले अज्ञात लोगों के विरूध मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए। पीडि़त सिखों ने बताया कि उनके साथ छोटा बच्चा भी था और कुछ लोगों ने जानबूझ कर योजनाबद्ध तरीके से उनका पीछा किया और उन पर हमला किया।

घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है। सिख समुदाय में भारी रोष देखा जा रहा है। समुदाय के लोग जगह-जगह बैठके कर विचार-विमर्श कर रहे है। ऐलनाबाद गुरूद्वारा सिंह सभा के प्रधान शमशेर सिंह व जत्थेदार सुबेग सिंह कोटली ने कहा कि जिला प्रशासन खुलकर डेरा प्रेमियों का साथ दे रहा है और प्रशासन की शह पर डेरा प्रेमी हथियार बंद होकर क्षेत्र में जगह-जगह नाकेबंदी किए हुए है जिसके परिणाम सवरूप ही एक नन्हें बच्चे के साथ अपने ज्ञणत्वय की और जा रहे सिख परिवार पर हमला हुआ है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजश्री सिंह का कहना है कि मारूति गाड़ी में सवार सिखों का पीछा करने और उन पर हमला करने वाले लोगों के विरूध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पीछा करने वाले लोगों की पहचान कर ली गई है लेकिन गिरफ्तारी तक उनकी पहचान सार्वजनिक करने से मना कर दिया और दावा किया की शीघ्र ही उनकों गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पुरे क्षेत्र में शांति का माहौल है, कुछ शरारती लोगों ने माहौल को खराब करने की कोशिश की थी मगर उनकी कोशिश नाकाम रही।

Comments
English summary
Tension has been prevailed in Sirsa city of Haryana on Sunday when the followers of Dera Sachcha Sauda clashed with Sikhs.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X