हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गुड़गांव में 20 फुट गहरे गड्ढे में फिर गिरा बच्चा

Google Oneindia News

2-yr-old boy falls in a 20 feet deep pit
गुडग़ांव। माही की मौत के बाद प्रशासन ने बौरवले व मेनहोल तो बंद करवाने की दिशा में सख्त कदम उठाने शुरु दिए लेकिन जगह-जगह खुदे गडढे लोगों के लिए जान की आफत बने हुए है। चौमा गांव में दक्षिण हरियाणा विद्युत वितरण निगम की एजेंसी यूबी इंजीनियरिंग द्वारा खोदे गए तकरीबन बीस फुट गहरे और डेढ़ फुट चौड़े गड्ढे में एक डेढ साल का बच्चा सचिन जा गिरा। गडढे में पानी भी भरा हुआ था लेकिन सचिन गड्ढे में तकरीबन बारह फुट की गहराई में फंस गया था।

सचिन के गड्ढे में गिरने के साथ ही सचिन के साथ खड़ी उसकी मां पूजा ने उसे गहरे गडढे में देखा तो उसने शोर मचाया और आसपास के लोग सचिन को गड्ढे से निकालने की कोशिश में जुट गए। तत्काल पुलिस कंट्रोल और फायर बिग्रेड को फोन किया। तकरीबन 2 घंटे 53 मिनट तक चले बचाव अभियान में उसे सकुशल गड्ढे से रात 9.20 बजे बाहर निकाल लिया गया। तत्काल स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस में डाल कर उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश निवासी कृष्ण पालम बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत चोमा गांव में राम मंदिर के निकट किराए के मकान में रहता है। रविवार को कृष्ण का डेढ़ वर्षीय बेटा सचिन अपनी मां पूजा के साथ शाम को घर से बाहर खेल रहा था। पास ही उसकी मां निगरानी के लिए खड़ी थी। अचानक मां की नजरें सचिन से किसी वजह से हटीं, इस बीच सचिन पास में दक्षिण हरियाणा विद्युत वितरण निगम की एजेंसी यूबी इंजीनियरिंग द्वारा खोदे गए पंद्रह फुट गहरे गड्ढे की ओर खेलता हुआ चला गया और गड्ढे में समा गया।

कुछ लोगों ने बताया कि रविवार शाम चार बजे जब गड्ढा खोदने में जुटे कर्मचारी घर जा रहे थे तो उन्होंने गड्ढा खुला छोडऩे पर उन्हें टोका भी था। उन्हें माही हादसे का स्मरण कराते हुए उपायुक्त के आदेश का जिक्र किया था, लेकिन कर्मचारी वापस चले गए। उधर, वार्ड संख्या दो से भाजपा पार्षद रविंद्र यादव ने सचिन की जान बचने पर ईश्वर का धन्यवाद देते हुए जिम्मेदारी एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Comments
English summary
Sachin, a two-year-old boy, on Sunday fell in a 20 feet deep pit dug by electricity board for putting electric pole in Gurgaon.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X