क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पवार के पावर से नहीं डरेंगे पीए संगमा

Google Oneindia News

NCP leader P A Sangma
दिल्ली (ब्यूरो)। राष्ट्रपति पद के लिए प्रणब मुखर्जी की दावेदारी के प्रति एनसीपी ने तो अपना रूख साफ कर दिया है पर साथ ही उसने अपने पार्टी के नेता पीए संगमा को चेतावनी भी दी है कि वे यदि अपनी उम्मीदवारी वापस नहीं लेते तो पार्टी को उनपर मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ेगी। हालांकि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष ने भी कह दिया है कि वे अपनी जिम्मेदारी से पीछे नहीं हटेंगे और जबतक अन्ना द्रमुक और बीजेडी का समर्थन करती रहेंगी वे मैदान में डटे रहेंगे। इससे तो अब तय हो गया है कि आज नहीं तो कल एनसीपी पीए संगमा के खिलाफ अवश्य कार्रवाई करेगी।

पीए संगमा की दावेदारी से इस समय सबसे ज्यादा हलकान एनसीपी है। हालांकि शरद पवार को आशा है कि वे संगमा को इस मुद्दे पर समझा लेंगे। पर चर्चा है कि यदि संगमा नहीं समझे तो उनके खिलाफ वे कार्रवाई भी कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक पवार यह कतई नहीं चाहते कि संगमा प्रणब मुखर्जी के खिलाफ मैदान में उतरें।

एनसीपी में माना जा रहा है कि मुखर्जी के खिलाफ संगमा के चुनाव लड़ने से पार्टी के भीतर ही पवार के कमजोर पड़ने के संकेत जा सकते हैं। ऐसे में पार्टी की तरफ से संगमा को रोकने की पूरी कोशिश शुरू हो गई है। बताते हैं कि पवार के निर्देश पर ही प्रफुल्ल पटेल ने इशारों-इशारों में संगमा को पार्टी प्रमुख का संदेश दे दिया है। पटेल ने स्पष्ट किया है कि किसी को भी पार्टी के निर्देश का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। साथ ही उम्मीद भी जताई है कि संगमा भी पार्टी की तरफ से प्रणब मुखर्जी को समर्थन के फैसले के बाद उसका उल्लंघन नहीं करेंगे।

संगमा ने शिवसेना प्रमुख से मांगा समय

एनसीपी से कार्रवाई की धमकी के बाद भी पार्टी के वरिष्ठ नेता पीए संगमा ने कहा है कि वे चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि मैं अब भी दौड़ में हूं। मैंने सभी राजनीतिक दलों से अपनी उम्मीदवारी का समर्थन करने की अपील की है। दो दिन पहले मैंने ममता बनर्जी से भी बात की थी। मैंने उनसे भी कहा है कि वे मेरी उम्मीदवारी का समर्थन करें। उन्होंने कहा कि आज मैंने शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे से समय मांगा है और उनसे कहा है कि वे समय दें जिससे मैं अपनी उम्मीदवारी के पक्ष में उन्हें समझा सकूं। गौरतलब है कि शिवसेना ने प्रणब मुखर्जी का समर्थन करने का निर्णय लिया है।

शिवसेना का कहना है कि वह किसी भी सूरत में संगमा का समर्थन नहीं करेगी। हालांकि उसका अपना राज्य में एनसीपी से ही रार है और वह समर्थन करके अपनी भद्द नहीं पिटवाना चाहती। हालांकि संगमा अब अपने आप को एनसीपी के नेता के रूप में नहीं बल्कि भारतीय अनुसूचित जनजाति मंच का उम्मीदवार के रूप में पेश कर रहे हैं। उनका कहना है कि मेरा किसी दल से कोई संबंध नहीं है मैं तो आदिवासी होने के नाते आपके दरवाजे पर दस्तक दे रहा हूं। आपको बता दें राजग का एक धड़ा पूरी तरह से संगमा के साथ है और वह चाहत है कि राजग भी उनका समर्थन करे पर कुछ दलों में असहमति के कारण अभी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। पर सूत्रों का कहना है कि राजग भी एक दो दिन के भीतर अपनी स्थिति स्पष्ट कर देगा।

Comments
English summary
The NCP has hinted action against senior party leader P.A. Sangma for contesting the presidential poll.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X