बिहार न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ब्रह्मेश्वर सिंह हत्‍याकांड में विधायक का करीबी गिरफ्तार

Google Oneindia News

Ranvir Sena chief Brahmeshwar Singh
पटना। रणवीर सेना के संस्‍थपक ब्रह्मेश्वर सिंह (मुखिया) की हत्‍या के आरोप में सत्‍तारूढ़ पार्टी के विधायक के करीबी का नाम सामने आया है। जिसको बिहार पुलिस के विशेष जांच दल (SIT) ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार रात को झारखंड के जमशेदपुर से जनता दल युनाइटेड के विधायक सुनील पांडे के करीबी को गिरफ्तार किया गया है।

रणवीर सेना के संस्‍थापक ब्रह्मेश्वर सिंह की उम्र (70) साल के करीब थी। शुक्रवार सुबह कुछ अज्ञात हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्‍या कर दी गयी थी। सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार शख्‍स को पूछताछ के लिए बिहार लाया गया है। इस गिरफ्तारी को मामले की बड़ी सफलता बताया जा रहा है। पुलिस अभी इसपर कुछ बोलने से कतरा रही है।

इस मामलों को लेकर पुलिस पहले से ही गंभीर दिखाई दे रही थी। मामले के बाद पुलिस ने भोजपुर जिले के कई जगहों पर छापे मारकर लगभग सात लोगो को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों द्वारा बताया गया है क‍ि विधायक के करीबी के पास से महत्‍वपूर्ण जानकारी मिलने के आसार है। पुलिस को विधायक पांडेय के ऊपर हत्‍या का षड्यंत्र रचने का शक है।

वहीं दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रणवीरसेना प्रमुख ब्रमेश्वर मुखिया हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने की आज सिफारिश कर दी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बिहार में विधि व्यवस्था से संबंधित प्रशासनिक और पुलिस विभाग के शीर्ष अधिकारियों की एक बैठक के बाद नीतीश कुमार ने ब्रमेश्वर मुखिया हत्याकांड की सीबीआई से जांच कराने का फैसला किया।

उल्लेखनीय है कि मुखिया हत्याकांड और उसके बाद राज्य में आरा तथा पटना शहर में तोडफोड, उपद्रव तथा आगजनी राजनीतिक रूप से बहुत चर्चित मुद्दा बना हुआ है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान और प्रदेश कांग्रेस ने भी इस हत्याकांड की सीबीआई से जांच की मांग की थी। विधि व्यवस्था से संबंधित बैठक की अध्यक्षता नीतीश कुमार ने की जिसमें मुख्य सचिव नवीन कुमार, गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी और पुलिस महानिदेशक अभयानंद भी उपस्थित थे।

Comments
English summary
A special investigation team (SIT) of the Bihar Police has arrested a close aide of a ruling party legislator in connection with the killing of Ranvir Sena chief Brahmeshwar Singh (Mukhiya).
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X