क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

केकेआर के जश्‍न में हंगामा, भगदड़ में दर्जनो घायल

Google Oneindia News

Kolkata Knight Riders Victory
कोलकाता। आईपीएल के नये चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाडि़यों और टीम मालिक शाहरुख खान का राईटर्स बिल्डिंग पर मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने स्‍वागत किया। कोलकाता इस समय क्रिकेट के रंग में डूबी हुई है और हर सड़क हर गली करबो लडबो और जीतबो का नारा लगा रहा है। ममता बनर्जी ने केकेआर के सभी खिलाडियों को गुलदस्‍ते और शॉल देकर स्‍वागत किया है। यहां हम कोलकाता के जश्‍न में ममता की दिवानगी की एक एक अपडेट आपको बता रहे हैं।

  • कोलकाता नाइट राइडर्स सम्मान समारोह में ईडन गार्डन के बाहर जश्‍न के दौरान अफरातफरी मच गई। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार आईपीएल चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स के सम्मान समारोह के बाद ईडन गार्डन के बाहर उस समय अफरातफरी मच गई जब बड़ी तादाद में लोगों ने स्टेडियम के भीतर घुसने की कोशिश में बैरीकेड तोड़ दिए। मामले को काबू करने के लिये पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी जिसमें दर्जनों लोग जख्‍मी हो गये।
  • केकेआर के जश्‍न में मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी और राज्‍यपाल एमके नारायणन ने शाहरुख खान के साथ जमकर डांस किया। डांस, गाने और क्रिकेट के रंग में रंगी ममता बनर्जी ने भारी जनसैलाब का अभिवादन स्‍वीकार करते हुए सम्‍मान समारोह का समापन कर दिया। इस समारोह ने राजनीतिक गलियारे में हलचल मचा दिया है और ममता पर क्रिकेट के जरिये राजनीति करने का आरोप लगने लगे हैं। राजनीति के जानकारों का कहना है कि इस समारोह की आड़ में ममता ने राजनीति की मास्‍टर स्‍ट्रोक खेली है।

<strong>पढ़ें: गरीब हैं तो ये सोने की चेन कहां से आई ममता जी?</strong>पढ़ें: गरीब हैं तो ये सोने की चेन कहां से आई ममता जी?

  • ममता बनर्जी और केकेआर टीम स्‍टेडियम में केक काट रही है और ममता बनर्जी खुद ही करबो लड़बो जीतबो का नारा लगा रही है। ममता जिस कदर इस जश्‍न को लेकर उत्‍सुक हैं वह देखते बन रहा है।
  • इडेन गार्डेन में भारी जन सैलाब को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने राष्‍ट्रीय गान पर टीवी पर देख रहे दर्शकों से अनुरोध किया कि लोग कोलकता के जश्‍न में शामिल हों और राष्‍ट्रगान के दौरान खड़े हो जायें। सीधे शब्‍दों में कहें तो कोलकाता आज आईपीएल के रंग में रंगा हुआ है। ममता बनर्जी के साथ मंच पर शाहरुख खान, रेल मंत्री मुकुल रॉय भी मौजूद हैं।
  • पश्विम बंगाल के राज्‍यपाल भी स्‍टेडियम में मौजूद हैं और खिलाडियों का सम्‍मान कर रहे हैं। बकौल ममता बनर्जी, 'मैं राइटर्स बिल्डिंग में विजेता टीम का स्वागत करूंगी। इसके बाद हम सभी ईडन गार्डन में जाएंगे जहां टीम के सम्मान में एक समारोह आयोजित होगा।' इस दौरान एक बड़ा केक काटा जाएगा जिसपर "कोरबो, लोडबो, जितबो रे" लिखा होगा। इसके अलावा बंगाली बैंड चंद्रबिंदू का कार्यक्रम होगा। यह सम्मान समारोह सभी के लिए होगा और स्टेडियम में प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
Comments
English summary
After four years of bitter disappointments, Kolkata Knight Riders gave its fans the victory that they had been waiting for. Elated, the city of joy decided to celebrate the victory by felicitating its heroes at the Eden Garden on Tuesday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X