क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जीजा का आरोप- जनता की भावनाओं से खेल रहे निर्मल बाबा

Google Oneindia News

Nirmal Baba
रांची। चमत्‍कार और अपने अलौकि‍क शक्ति से हर मुश्‍किल को काफुर कर देने वाले निर्मल बाबा के उपर से विवादों के बादल छटने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बार उनपर जनता के भावनाओं से खेलने का आरोप लगा है। यह आरोप निर्मल बाबा पर उनके करीबी रिश्‍तेदार और झारखंड के वरिष्‍ठ राजनेता इंदर सिंह नामधारी ने लगाया है। इंदर सिंह नामधारी का कहना है कि वह उनके कारनामों से जरा भी इत्‍तेफाक नहीं रखते। वेबसाइट मीडिया दरबार से खास बातचीत में उन्‍होंने इस बात का खुलासा किया है। वेबसाइट से हुई बातचीत में नामधारी ने साफ कहा है कि वे निजी तौर पर कई बार उन्हें जनता की भावनाओं से न खेलने की सलाह दे चुके हैं।

आपको बताते चलें कि इंदर सिंह नामधारी ने यह स्‍वीकार किया है कि निर्मल बाबा उनके सगे साले हैं। उन्होंने यह भी माना कि वे शुरुआती दिनों में निर्मल को अपना करीयर संवारने में खासी मदद कर चुके हैं। मीडिया दरबार को उन्होंने बताया कि उनके ससुर यानि निर्मल बाबा के पिता एसएस नरूला का काफी पहले देहांत हो चुका है और वे बेसहारा हुए निर्मल बाबा की मदद करने के लिए उन्‍हें अपने पास ले आए थे। निर्मल को कई छोटे-बड़े धंधों में सफलता नहीं मिली तो वह बाबा बन गये।

नामधारी ने बताया कि वह खुद विज्ञान के छात्र रहे हैं तथा इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी कर चुके हैं इसलिए ऐसे किसी भी चमत्कार पर भरोसा नहीं करते। इसके अलावा उनका धर्म भी इस तरह की बातें मानने का पक्षधर नहीं है। आपको बातते चलें कि "सिख धर्म के धर्मग्रथों में तो साफ कहा गया है कि करामात कहर का नाम है। इसका मतलब हुआ कि जो भी करामात कर अपनी शक्तियां दिखाने की कोशिश करता है वो धर्म के खिलाफ काम कर रहा है।

नामधारी का कहना है कि ''निर्मल को मैंने कई दफा ये बात समझाने की कोशिश भी की, लेकिन उसका लक्ष्य कुछ और ही है। मैं क्या कर सकता हूं?" नामधारी ने सवाल किया। उन्होंने माना कि निर्मल बाबा अपने तथाकथित चमत्कारों के जरिए जनता से पैसे वसूलने के 'गलत खेल" में लगे हुए हैं जो विज्ञान और धर्म किसी भी कसौटी पर जायज नही ठहराया जा सकता।

देखें: मीडिया दरबार में प्रकाशित यह खबर

Comments
English summary
Brother in law of Nirmal Baba and Jharkhand MP Inder Singh Namdhari has claimed that Baba is playing with the emotions of innocent public.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X