क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तो रक्षा मामले में कौन बोल रहा है झूठ- एंटनी या वीके?

Google Oneindia News

ak antony vk singh
नई दिल्‍ली। अभी हाल ही में जनरल वीके सिंह ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखकर बताया था कि भारतीय सेना के पास भारी संख्‍या में हथियारों की कमी है। भारतीय फौज का हथियार तंत्र लचर हो चुका है। उसी के जवाब में मंगलवार को रक्षा मंत्री एके एंटोनी ने सेना में टैंक और गोला बारूद की कमी की खबरों को अफवाह करार दिया है। रक्षामंत्री एंटोनी ने कहा कि भारतीय सेना के पास पर्याप्‍त संख्‍या में हथियार और गोला बारूद है। हम किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैयार है।

अब सवाल यह उठता है कि अगर एंटनी सच बोल रहे हैं, तो क्‍या वीके सिंह का वो पत्र झूठा था जो उन्‍होंने पीएम को लिखा था। और अगर वो पत्र सच्‍चाई बयां कर रहा था तो क्‍या आज एंटनी झूठ बोल रहे हैं?

आपको बताते चले क‍ि जनरल वीके सिंह ने प्रधानमंत्री को एक गोपनीय पत्र लिखा था। चिट्ठी के द्वारा उन्‍होंने बताया था कि सेना के तोपों के गोला-बारूद खत्‍म हो चुके है। सेना के पास हथियारों की कमी है। उन्‍होंने वायुसेना पर बोलते हुए कहा था कि सेना अपनी ताकत खो चुकी है। उसके बयान के बाद एक राज्‍यमंत्री ने कहा कि सरकार सिंह की बात को गंभीरता से ले रही है। सेना की तैयारियों में कुछ कमी है जिसको जल्‍द दूर किया जाएगा।

यह चिट्ठी 12 मार्च को लिखी गयी थी, उन्‍होंने कहा था कि दो पड़ोसी विरोधी देशों से हमारी सुरक्षा खतरे में है। सेना की खामियों को तत्‍काल दूर करनी चाहिए। देश में हथियारों की स्थिति काफी खराब है। इसमें तोपखाने, हवाई सुरक्षा, मैकेनाइज्ड सेना, स्‍पेशल सेना, पैदल सेना शामिल है।

उन्‍होंने आईटीबीपी के संचालन का अधिकार सेना को देने के लिए कहा था। उन्‍होंने कहा क‍ि चीन सीमा पर बड़ी तेजी से विकास कर रहा है। हमको भी अपनी सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाना चाहिए।

जनरल वीके सिंह ने सोना की इन कमियों को पीएम का सामने रखा था जिसको एके एंटोनी ने अफवाह करार दिया है।

1- लंबी दूरी तक वार करने के लिए तोपखाने में पिनाका और रॉकेट सिस्टम की कमी।
2- पैदल सेना के पास हथियार की कमी।
3- सेना के पास रात में दुश्‍मन से लड़ने की कोई व्‍यवस्‍था नहीं।
4- आर्मी के टैंक के पास गोला बारूद की कमी।
5- हवाई सुरक्षा के 97 प्रतिशत हथियार पुराने पड़ चुके है।
6- आर्मी की एलीट स्पेशल फोर्स के पास जरूरी हथियार की कमी।
7- एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल्स की मौजूदा उत्पादन क्षमता और उपलब्धता में बेहद कमी।

Comments
English summary
Defence Minister AK Antony on Wednesday termed as "absolutely baseless" fears of any coup attempt by the armed forces and expressed confidence.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X