क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चुनाव हराने के बाद भाजपा को बिजली के झटके दे रही कांग्रेस

Google Oneindia News

Vijay Bahuguna Joshi
लखनऊ। हेडलाइन पढ़ने के बाद आप सोच रहे होंगे यह कैसे हो सकता है। लेकिन सच मानिए तो जिस तरह नये उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री विजय बहुगुणा जोशी राज्‍य में बिजली की कमी को लेकर भाजपा की बखिया उधेड़ रहे हैं, यह किसी बिजली के करंट से कम नहीं।

उत्तराखंड में बिजली की कोई कमी नहीं थी लेकिन भाजपा ने जब से सत्ता संभाली बिजली की हालत खराब कर दी। मुख्‍यमंत्री बनने के बाद पहली बार लखनऊ आये आये उत्तराखंड के मु यमंत्री विजय बहुगुणा ने यह कहकर भाजपा की आलोचना की। उन्होंने कहा कि उनका राज्य बिजली की बचत वाले राज्यों में एक था लेकिन पिछले पांच वर्षो में भाजपा की गलत नीति से अब वहां बिजली की कमी हो गयी है।

बहुगुणा ने कहा कि उत्तराखंड में खपत से ज्यादा बिजली पैदा होती थी और वह बिजली की बचत वाले कुछ राज्यों में एक था लेकिन अब उत्तराखंड में एक सौ पचास मेगावाट बिजली की कमी है। उत्तराखंड उत्पादित बिजली उत्तर प्रदेश को देने को तैयार है लेकिन अभी वहां भी बिजली की कमी है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार उत्तर प्रदेश के साथ सौहार्दपूर्ण रिश्ते चाहती है। बिजली के मामले में भी उत्तराखंड सरकार द्विपक्षीय रिश्ते चाहती है।

बहुगुणा ने कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ संपत्ति का बंटवारा, कर्मचारियों की अदलाबदली और उनके पेंशन के मामले, परिवहन तथा अन्य विवादित मामलों का सही तरीके से समाधान होना चाहिये। यूपी के सीएम अखिलेश यादव से मिलने आये श्री बहुगुणा ने कहा कि कांग्रेस के सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के साथ अच्छे रिश्ते हैं और उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी केन्द्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार को बिना शर्त समर्थन दे रही है।

इससे पूर्व श्री बहुगुणा का यहां कांग्रेस कार्यालय में शानदार स्वागत किया गया। उनके साथ छोटी बहन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी भी थीं। विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद यह पहला मौका था जब कांग्रेस मु यालस में पार्टी कार्यकर्ताओं की इस तरह भीड़ थी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हंगामे और शोर शराबे के बीच बहुगुणा ने अनुशासन में रहने तथा एकता की सीख दी। उन्होंने कहा कि एकता और अनुशासन से ही पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और महासचिव राहुल गांधी का हाथ मजबूत किया जा सकता है।

Comments
English summary
Vijay Bahuguna Joshi has slammed the previous BJP government on Uttarakhand for the bad condition of electricity in the state.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X