क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अखिलेश के आंदोलन को रौंदने वाले डीआईजी का तबादला

Google Oneindia News

D K Thakur
लखनऊ। कुछ समय पूर्व माया राज में सपाइयों के आन्दोलन को रौंद देने वाले डीआईजी डीके ठाकुर को सपा राज में जिला बदर कर दिया गया। आईपीएस अफसरों के तबादलों के तहत श्री ठाकुर को मिर्जापुर के पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र में उप महानिरीक्षक बनाया गया जबकि उनके स्थान पर आशुतोष पाण्डेय को लखनऊ का नया डीआईजी बना दिया गया। ज्ञात हो कि श्री पाण्डेय पहले भी जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर रह चुके हैं। श्री पाण्डेय मुलायम सिंह के काफी करीबी माने जाते हैं।

प्रदेश में अधिकारियों के तबादलों का क्रम शुरू हो चुका है। प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों के बाद सरकार ने आज राजधानी के डीआईजी का तबादला कर संकेत दे दिया कि माया सरकार के जो भी करीबी अधिकारी थी सभी एक-एक कर अपने सही स्थान यानि शहर से बाहर भेज दिए जाएंगे। गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व बसपा सरकार के खिलाफ सपा के प्रर्दशन को पूर्व डीआईजी डीके ठाकुर व उनके अधिकारियों ने इस बेदर्दी से कुचला था कि कई सपाइयों की गर्दन उनके जूतों के नीचे आ गयी थी लेकिन किसी ने उफ तक नहीं की थी।

मीडिया में खबरें चलने के बाद बसपा सरकार ने अपने वर्दी धारी अधिकारियों के इस अमानवीय व्यवहार पर कोई कार्यवाही नहीं की। अब समय बदल गया है उत्तर प्रदेश में अब सपा का राज है और सपाई जो चाहेंगे वही अधिकारी राजधानी में रहेगा शेष को शहर छोड़कर जाना होगा। इसी क्रम में सरकार ने तीन आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए जिसमें डीके ठाकुर व आशुतोष पाण्डेय के अतिरिक्त मिर्जापुर प्रशिक्षण केन्द्र में तैनात उप महानिरीक्षक भी हैं जिन्हें पुलिस महानिदेशालय से सम्बंद्ध किया गया।

Comments
English summary
The SP government Saturday transferred Lucknow DIG D K Thakur to Regional Training Centre. The National Human Rights Commission had last year taken cognizance of a report and photo published in a Hindi newspaper that stated that Anand Singh Bhadauriya, president of the Lohia Vahini, an SP frontal organization, was dragged by his hair and DIG D K Thakur had pinned him down on the road under his boots.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X