क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मेरे बेटे नरेन्द्र की साजिशन हत्या की गयी है: पिता

Google Oneindia News

IPS Narendra Kumar
भोपाल। मुरैना के आईपीएस अधिकारी नरेन्द्र कुमार की गुरूवार को दोपहर के ट्रक से कुचलकर मौत हो गयी है। नरेन्द्र के पिता केशव देव ने स्टार न्यूज से कहा कि मेरे बेटे नरेन्द्र की हत्या की गई है,जो कि राजनीतिक पंडितो की साजिश है।

केशव देव ने कहा कि मेरे बेटे से होली के एक दिन पहले मुझसे बात की थी उसने मुझसे कहा कि पापा मेरे ऊपर यहां बहुत राजनैतिक दवाब है। केशव ने कहा कि मेरी बहू जो कि आईएस अधिकारी है, उस पर एक डीजीपी ने कुछ काम करने का दवाब डाला था लेकिन जब उन्होंने काम करने से मना कर दिया तो उन्हें बार-बार तबादला कर के हटाया जा रहा है, लेकिन मुझे डर है कि अगर मैं कुछ बोलूंगा तो मेरी बहू के साथ भी कोई अनोहनी हो सकती है।

केशव देव ने कहा मैं भी पुलिस का मुलाजिम हूं कि लेकिन पुलिस की ओर से मुझे कुछ भी बताया नहीं जा रहा है। अगर लोकल पुलिस ने मेरे बेटे का साथ दिया होता तो नरेन्द्र की मौत ना होती। नरेन्द्र के पिता ने कहा प्रदेश के सीएम को इस बात की जानकारी थी लेकिन उन्होंने कुछ किया नहीं। आज नरेन्द्र के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव मथुरा के लालगंज लाया जा रहा है। वहीं उनका अंतिम संस्कार होगा।

गौरतलब है कि मुरैना जिले के चंबल इलाके में खनन माफिया ने गुरूवार दोपहर को एक आईपीएस अधिकारी नरेन्द्र कुमार की जान ले ली। मुरैना के बामोर में तैनात आईपीएस नरेंद्र कुमार की खनन माफिया ने ट्रेक्टर से कुचल कर हत्या कर दी।
इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। सूचना के आधार पर नरेंद्र कुमार ने ट्रेक्टर को रोकने की कोशिश की। इस पर चालक ने रूकने के बजाए ट्रेक्टर उन्हीं पर चढ़ा दिया। नरेंद्र कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। नरेंद्र कुमार 2009 के बैच के आईपीएस थे। आपको बता दें कि एपी सरकार की ओर से बयान आया है कि अवैध खनन माफियाओं ने नरेन्द्र की हत्या नहीं की है।

Comments
English summary
Its a Murder said Narendra Kumar's Father Keshav Dev On Star News. A young IPS officer Narendra Kumar was mowed down by a tractor-trolley on Thursday, when he tried to stop the vehicle carrying illegally mined stones.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X