क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

घोषणा पत्र में लैपटॉप के बाद अब वॉशिंग मशीन और मिक्‍सी?

Google Oneindia News

mulayam singh yadav
प्रदीप शुक्‍ल 'स्‍वतंत्र'
इस साल विधानसभा चुनाव में सारी पार्टियां युवाओ को लुभाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। इस दौड़ में सपा सबसे आगे है, जिसने अपना घोषणापत्र जारी करते हुए, छात्रों को लैपटॉप और टैबलेट देने का ऐलान कर दिया। वहीं अब अन्‍य पार्टियां जनता को लुभाने का नया पैतरा ढूढ़ रही है। वर्तमान परिस्थितियों को देखें तो पार्टियों का अगला टार्गेट गृहणियां हो सकती हैं। जिनके लिए मिक्‍सी और वॉशिंग मशीन, जैसी वस्‍तुएं देने का वादा पार्टियां कर सकती हैं।

सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष मुलायम सिंह यादव ने अपने घोषणा पत्र में युवाओं को 12 वीं पास करने पर मुफ्त में लैपटाप देने का वादा कर दिया। ऐसा लग रहा है कि सपा युवाओं के बल पर सत्‍ता हथियाना चाह रही है। सपा ने चुनावी कमान अखिलेश यादव के हाथों में सौपी और घोषणा पत्र में भी युवाओं को लुभाने वाले कई वादे किये। शायद सपा को मालूम है कि इंटर पास करने वाले छात्रों में 18 से 19 साल की आयु के अधिकांश छात्र-छात्राएं इस बार अपना पहला वोट डालेंगे।

अब युवाओं के लिए अगर कोई पार्टी सोचे भी तो सपा से आगे निकलना मुश्किल होगा। हां एक सबसे बड़ा वर्ग गृहणियों का है, जो अभी अछूता है। इन्‍हें लुभाने के लिए पार्टियां आकर्षक वादे कर सकती हैं। आने वाले दो-चार दिनों में कई बड़ी पार्टीयां अपने घोषणा पत्र में महिलाओं को मिक्‍सर-ग्राइंडर और वॉशिंगमशीन देने का वादा कर सकती हैं। क्‍योकि आज भी 80 प्रतिशत गृहणियां सिल-बट्टे पर मसाला पीसती हैं और हाथ से कपड़े धोती हैं। यदि आप यह सोच रहे हैं कि यह संभव है या नहीं, तो हम आपको बता दें कि एक मिक्‍सी की कीमत टैबलेट कंप्‍यूटर से कम होती है। टैबलेट की न्‍यूनतम कीमत 3000 रुपए है, वहीं एक साधारण मिक्‍सी आपको डेढ़ हजार रुपए में आसानी से मिल जायेगी। वहीं वॉशिंग मशीन पांच हजार की मिल सकती है, जो 15000 के लैपटॉप से तो सस्‍ते ही पड़ेंगे।

हम आपको बता दें कि तमिलनाडु के पिछले चुनावों में जयाललिता ने लोगों से मिक्‍सी, पंखे और छात्रों को लैपटॉप देने का वादा किया था, जो वो अब निभा रही हैं। चूंकि जयाललिता अब पूर्ण बहुमत से सत्‍ता पर काबिज हैं, तो अपना वादा पूरा कर भी रही हैं। अब देखते हैं यूपी में कौन सी पार्टी घर के जरूरती सामान देने का वादा करती है।

Comments
English summary
Samajwadi Party has targeted youth with the promise to give laptops and tablets to the students. Now this is the chance for other parties, which could target housewives. There would be nothing surprised if they promise washing machine, mixer grinder and fans.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X