क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फिर पुराने रास्ते से नकली नोट भेज रहा है पाकिस्तान

Google Oneindia News

Fake Notes
दिल्ली (ब्यूरो)। भारत में नकली नोट भेजने के लिए पाकिस्तान शुरू में जम्मू - कश्मीर का रास्ता इस्तेमाल करता था। बाद में पंजाब से नोट आने लगें। सख्ती हुई तो बांग्लादेश औऱ नेपाल से आने लगे। अब पाकिस्तान एक बार फिर कश्मीर के रास्ते पर उतर गया है। फिर वहीं से नकली नोट भेज रहा है। पुलिस को संदेह है कि विधानसभा चुनाव के लिए ये नोट भेजे जा रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में स्थित पुंछ स्थित भारत-पाक सीमा से भारत में पाकिस्तान से नकली नोट आ रहे हैं। नकली नोट कपड़ों के बंडल में छिपाकर ट्रक से भेजे जाते हैं। पुंछ स्थित एलओसी पर जांच भी होती है, मगर बार्डर पर सुरक्षाकर्मी नकली नोटों को पकड़ नहीं पाते हैं। यह सनसनीखेज खुलासा दिल्ली में सवा दो करोड़ नकली नोटों की खेप बरामद होने के बाद जम्मू-कश्मीर से दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार दो कंपनी मालिकों से पूछताछ से हुआ है।

पूछताछ में पता लगा है कि पिछले एक साल में नकली नोटों की भारीभरकम करीब 15 से 16 खेप भारत आ चुकी हैं। पुलिस तफ्तीश में जुटी है कि कहीं चुनावों के लिए नकली नोटों को भारत तो नहीं भेजा जा रहा था। पुलिस की स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में सवा दो करोड़ की नकली खेप पाक से जम्मू-कश्मीर होकर भारत आई थी। इस खेप को जम्मू-कश्मीर से गुलाम मोहम्मद और याकू ने दिल्ली भिजवाया था। सेल की टीम ने जम्मू-कश्मीर से इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गुलाम की जम्मू में कंपनी है और वह पाक और भारत के बीच सामान का आदान-प्रदान करवाता है।

गुलाम ने बताया कि कपड़ों की जिस डिलवरी में नकली नोट आए थे वह उसने ही दिल्ली भिजवाए थे। उसे पाकिस्तान से दिल्ली भिजवाने का आदेश मिला था। दिल्ली में मौजूद कुछ लोगों के नंबर पाक से मुहैया कराए गए थे। ट्रेन से बंडलों को दिल्ली भिजवा कर उसने दिए गए नंबरों पर फोन कर दिया था। गुलाम ने बताया कि पाक से कपड़ों के बंडल ट्रक से पुंछ बार्डर आते हैं।

यहां जांच में नकली नोटों का पता नहीं लगता। यहां से भारत-पाक के सामानों में अदला-बदला होती है। गुलाम ने बताया कि इस तरह कपड़ों के बंडल करीब 15 बार दिल्ली भिजवा चुका है। अगर हर खेप में मान लें दो करोड़ से ज्यादा के नकली नोट थे तो इस तरह पिछले एक साल में 30 करोड़ से ज्यादा के के नकली नोट भारत आ चुके हैं। जिस नंबर से पाक से डिलवरी आती थी उस नंबरों को पुलिस खंगालने में लगी हुई है।

English summary
Pakistan is sending fake notes through Kashmir border. Police investigating whether fake notes are sending for the elections. In the past year about 15 to 16 shipments has send to India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X