क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वी के सिंह के पक्ष में उतरा गांव बापोड़ा

Google Oneindia News

 v k singh
भिवानी। सरकार व सेना के बीच यह मुद्दा गरमाया हुआ है। मामला है पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह की उम्र का। सेना के बाद अब भिवानी जिले के छोटे से गांव बापोड़ा में जन्मे थल सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के पक्ष में उनका पूरा गांव बापोड़ा उतर गया आया है। जनरल सिंह को 27 जनवरी को गांव में विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। चंडीगढ़ में यह मुद्दा छाया हुआ है, बापोड़ा ही नहीं बल्कि सैनिकों के बड़े क्षेत्र अहीरवाल में भी जनरल के सम्मान पर जंग छिड़ी हुई है। यहां के कोसली गांव से याचिका भी दायर हुई।

उम्र विवाद पर ग्रामीण कहते हैं कि जनरल सही कह रहे हैं। इस बारे में गांव के प्रबुद्धजनों ने पूरी तरह से जानकारी हासिल की है। सेना में ऐसे मुद्दों को महत्व नहीं देकर तुरंत निपटा देना चाहिए। ग्रामीण एवं उच्च पदों पर आसीन रहे पूर्व सैनिक, शिक्षाविद् एक स्वर में बोले, सुप्रीम कोर्ट से उनको पूरा न्याय मिलेगा। बापोड़ा गांव के सेवानिवृत्त डीआईजी सत्यप्रकाश तंवर,बीपी सिंह, एयरमार्शल पृथ्वी सिंह, कैप्टन अनूप सिंह एक स्वर में यही बात कहते हैं कि जनरल सिंह के सम्मान में कोई आंच नहीं आनी चाहिए। गांव के ब्रिगेडियर वीरपाल सिंह, डिप्टी कमांडेंट श्याम पाल सिंह, कैप्टन सज्जन सिंह कौशिक, धर्मपाल, शिक्षाविद् टेकचंद शर्मा एवं एडवोकेट रणविजय सिंह भी इस बात से नाराज हैं कि सरकार को यह मामला अपने स्तर से निपटा देना चाहिए था।

ऐसी स्थिति पैदा नहीं होनी चाहिए कि सेना के इस सपूत का सम्मान पर कोई अंगुली उठाएं। पूरे गांव में इस बात की चर्चा होती रहती है। कैप्टन अनूप सिंह ने बताया कि जनरल सिंह को 27 जनवरी को गांव में बुलाया गया है। वहां वे 10बजे से दोपहर दो बजे तक रहेंगे। इस दौरान गांव के लोग उनसे इस मुद्दे पर भी चर्चा करेंगे। गांव की जहां जरूरत होगी,सभी तैयार हैं लेकिन फिलहाल मामला सुप्रीम कोर्ट में है। न्यायपालिका से पूरी उम्मीद है।

Comments
English summary
General V.K. Singh is Right Person said Bhiwani People.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X