क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सेनाध्यक्ष से खफा हैं रक्षा मंत्री एके एंटनी

Google Oneindia News

Defense Minister AK Antony
दिल्ली (ब्यूरो)। सेनाध्यक्ष जनरल वीके सिंह के कोर्ट में जाने से रक्षा मंत्री एके एंटनी खफा हैं। सरकार के खिलाफ सेना प्रमुख के सुप्रीम कोर्ट पहुंचने के दो दिन बाद रक्षा मंत्रालय ने चुप्पी तोड़ते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है। उम्र विवाद की बढ़ी आंच के बीच रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा ने जनरल सिंह से मुलाकात की है। वहीं एक विशेष मेहमान के रात्रि-भोज में रक्षा मंत्री और सेनाध्यक्ष का भी आमना-सामना हुआ। हालांकि वहां तो कुछ नहीं हुआ पर खबर है कि एंटनी सिंह से नाराज है।

इनकी नाराजगी रक्षा राज्यमंत्री एमएम पल्लम राजू के माध्यम से जारी हुई। रक्षा राज्यमंत्री ने कहा, यह सरकार और सेना दोनों के लिए स्वस्थ परंपरा नहीं है। उन्होंने इसे संवेदनशील मुद्दा बताते हुए इस पर किसी सार्वजनिक बहस से इंकार किया। इस बीच सूत्रों के मुताबिक मुलाकात के बाद रक्षा सचिव शर्मा के कक्ष में सेना प्रमुख और उनकी बातचीत हुई। हालांकि बैठक में क्या चर्चा हुई इस पर दोनों ही खेमे मौन हैं। वैसे सरकार सेनाध्यक्ष के अदालत में जानी की खबर मीडिया के सहारे मिलने को लेकर अपनी नाखुशी जता चुकी है। सेना प्रमुख के खिलाफ सरकार की पेशबंदी में उनके अदालत में जाने की बजाए जोर मीडिया के जरिए खबर मिलने की खिन्नता पर ज्यादा है।

सूत्र बताते हैं कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी मामले के अदालत पहुंचने और इसे संभालने में रहीं खामियों पर अपनी अप्रसन्नता भी जताई है। हालांकि मंत्रालय की दलील है कि सेनाध्यक्ष ने अदालत न जाने का आश्वासन देने के बाद यह कदम उठाया। मामले में सरकार की चिंता न केवल एक नई परंपरा का दरवाजा खुलने की है, बल्कि न्यायालय की चौखट पर पहले से उलझे दामन के लिए परेशानियां बढ़ने की भी हैं। हालांकि अपनी पेशबंदी में सरकार जहां जनरल के खिलाफ किसी अनुशासनात्मक कार्रवाई को खारिज कर रही है, वहीं कानूनी लड़ाई के लिए भी तैयार कर मजबूत कर रही है। उधर, ऐसी चर्चा है कि सरकार और सेनाध्यक्ष के बीच किसी एक बात को लेकर सहमति हो गई है। संभव है कि उम्र विवाद का जल्द ही पटाक्षेप हो जाए।

Comments
English summary
As embarrassed government stands isolated on Indian Army chief General VK Singh's age row, Defense Minister AK Antony has been vehemently criticized by opposition leaders, as well as from within the Congress who have conveyed their criticism to the top leadership.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X