क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बसपा बनेगी यूपी में सबसे बड़ी पार्टी: ओपीनियन पोल

Google Oneindia News

दिल्ली (ब्यूरो)। अमर उजाला सी-वोटर इंडिया टीवी के दूसरे दौर के ओपीनियन पोल के मुताबिक यूपी में बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी में कांटे की टक्कर नजर आ रही है। पंजाब में अकाली-भाजपा गठबंधन और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला है जबकि उत्तराखंड में बसपा किंगमेकर बनने की राह पर है। जबकि पहले दौर के ओपीनियन पोल में पंजाब और उत्तराखंड में कांग्रेस की बड़ी जीत की भविष्यवाणी की गई थी।

अमर उजाला सी-वोटर इंडिया टीवी के दूसरे दौर के ओपीनियन पोल में लोगों का ये नजरिया सामने आया है। सर्वे नतीजों के मुताबिक, यूपी में बीएसपी अब भी अनुमानित 145 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है। सपा 138 सीटें और कांग्रेस 48 सीटों के साथ तीसरा स्थान पक्का कर रही है जबकि भाजपा को 41 सीटें मिलने का अनुमान है। भाजपा को चौथे स्थान पर खिसकाकर कांग्रेस किंगमेकर होने की ताकत जरूर हासिल करती दिख रही है। सत्ता विरोधी लहर के चलते सपा ने पूर्वांचल और अवध में बढ़त बनाई है। प्रदेश का सवर्ण कांग्रेस और भाजपा के साथ दिख रहा है। कुशवाहा प्रकरण से भाजपा को हुए नुकसान का फायदा उठाने में कांग्रेस कामयाब हो रही है। मुसलिम या तो सपा के साथ हैं और जहां सपा कमजोर है वहां कांग्रेस के साथ हैं।

मूर्ति प्रकरण से बसपा के दलित वोटर एकजुट हुए हैं। बसपा से दूर रहे शहरी मध्यवर्ग और सवर्णों को नजदीक लाने के लिए पार्टी ने आखिरी वक्त पर प्रत्याशियों की सूची के जरिये प्रयास किया है पर इसका असर रिजल्ट से ही पता चलेगा। उत्तराखंड में पार्टी की कलह के चलते कांग्रेस ने अपनी शुरुआती बढ़त खो दी है। यूपी के उलट यहां कांग्रेस का खेल खराब कर बसपा किंगमेकर बनती दिख रही है। मुख्यमंत्री बी.सी. खंडूरी की अच्छी छवि का फायदा बीजेपी को होता दिख रहा है लेकिन वह पार्टी को बहुमत के आंकड़े तक ले जाता नहीं दिख रहा है। दूसरे दौर के सर्वे के मुताबिक भाजपा को 24, कांग्रेस को 30, बसपा को 11 और यूकेडी को 2 सीटें मिलने का अनुमान है।

पंजाब में कांग्रेस और अकाली दल के बीच कांटे की लड़ाई दूसरे दौर के सर्वे में भी नजर आ रही है। शहरी मतदाता भाजपा से छिटककर पीपीपी का दामन पकड़ रहा है। इससे कांग्रेस सरकार विरोधी लहरा का फायदा नहीं उठा पा रही है। मालवा में कांग्रेस और माझा व दोआबा में अकाली-भाजपा की पकड़ कमजोर होती दिख रही है। दूसरे दौर में कांग्रेस को 52 और अकाली-भाजपा को 59 सीटें मिलने का अनुमान है।

Comments
English summary
In its pre-poll survey conducted in three poll-bound states, India TV-Amar Ujala C-Voters Survey has projected UP chief minister Mayawati's Bahujan Samaj Party as the single largest party in the Assembly elections.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X