क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विकास के बूते पर सरकार बनाएंगे: रविशंकर

Google Oneindia News

चंडीगढ़। रविवार को चंडीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया सेल को चुनाव की कवरेज कराने के गुर सिखाने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विकास के बूते राज्य में दोबारा से अकाली दल और भाजपा गठबंधन की सरकार सत्ता में आएगी। कांग्रेस तो अभी तक यह भी तय नहीं कर पाई है कि उनकी तरफ से मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन है, जिसकी वजह से कांग्रेस में खुद में ही अस्थिरता का माहौल है। ऐसे में वह राज्य को कैसे स्थिरता दे सकती है। रविशंकर प्रसाद ने मायावती पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि वह मूर्तियों के बारे में बोलना छोड़कर यह बताएं कि उनकी सरकार ने कितना विकास किया है।

पत्रकारों से बात करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि वोट की राजनीति करते हुए कांग्रेस सभी हदें पार कर गई है और उसी का नतीजा है कि भारतीय संविधान जिसकी इजाजत नहीं देता वैसे ही आरक्षण के भीतर आरक्षण की नीति लागू कर रही है। वहीं, बाटला हाउस कांड को लेकर प्रसाद ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस वोट बैंक के लिए क्या अब आतंकवादियों के साथ समझौता भी करेगी। उन्होंने कहा कि बाटला हाउस मामले को लेकर दिग्विजय के बयान संबंधी सोनिया गांधी व राहुल गांधी अपना पक्ष पेश करें।

प्रसाद ने कहा कि पंजाब में अकाली दल और भाजपा का गठबंधन सामाजिक गठबंधन होने के नाते विकास के नए झंडे गाड़ चुका है और पंजाब को लगातार विकास की राह पर बनाए रखने के लिए राज्य के लोग गठबंधन को दोबारा सत्ता सौंपेंगे। बाद में उत्तर प्रदेश पर बोलते हुए प्रसाद ने कहा कि मायावती को चाहिए कि वह हाथी की मूर्तियों पर नहीं बल्कि अपने पांच साल के प्रदर्शन के मुद्दे पर बोलें और जनता को बताएं कि उन्होंने कितना विकास किया है।

Comments
English summary
Our Party is noble Party Said BJP In Punjab.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X