क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लड़की को बंधक बना लूटा, सीसीटीवी में हुआ कैद

Google Oneindia News

Police
दिल्ली (ब्यूरो)। बदमाशों ने सूरजमल विहार में कागज व्यवसायी के घर में घुसकर इंटीरियर डिजायनर बेटी को बंधक बना लिया। फिर लाखों रुपये के जेवर और नगदी लूट लिए। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाश कैद हो गए हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस को शक है लूटपाट बहुत करीबी आदमी शामिल है।

पुलिस के अनुसार, नवीन जैन बी-25 सूरजमल विहार में ग्राउंड फ्लोर पर रहते हैं। परिवार में पत्नी आशा जैन, बेटा विवेक जैन उर्फ ईशु व बेटी अदिति जैन रहते हैं। पहली मंजिल पर नवीन के छोटे भाई उमेश जैन अपनी पत्नी मीनू जैन और दो बच्चों के साथ रहते हैं। दोनों भाइयों का चावड़ी बाजार इलाके में पेपर प्रिंटिंग का काम है।

अगले माह विवेक की शादी होने वाली है, इसलिए घर के सभी सदस्य बाजार में खरीददारी करने के लिए गए थे। दूसरी मंजिल पर कुछ लोग पेंटिंग का काम कर रहे हैं, इसलिए अदिति घर पर रुक गई। इस बीच डेढ़ बजे वह खाना खाने के लिए पहली मंजिल से नीचे उतरी तो उसने देखा कि उसके पिता के कमरे में लाइट जल रही है। दरवाजा भी हल्का सा खुला है।

वह डरते हुए अंदर गई तो देखा तीन नकाबपोश बदमाश मौजूद थे। बदमाशों ने उसे देखते ही बंधक बना लिया। हाथ-पैर और मुंह बांधकर बदमाशों ने उसे ग्राउंड फ्लोर के हॉल में डाल दिया। बदमाशों ने घर में रखी अलमारी और बक्सों को तोड़कर उसमें रखा लाखों रुपये कैश और लाखों रुपये के जेवरात लूट लिए। सारा माल बैग में डालकर फरार हो गए। तीन बजे परिजन घर पहुंचे तो उन्हें मामले की जानकारी हुई। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस को उन्होंने बताया कि बदमाशों ने पीछे के रास्ते से एंट्री की। पुलिस को अदिति ने बताया कि बदमाश हरियाणवी में बात कर रहे थे। नवीन के घर में जोरों से शादी की तैयारियां चल रही हैं। रोज परिजन बाजार से कुछ न कुछ खरीदकर ला रहे थे। परिजनों ने बेटे विवेक की दुल्हन के जेवरात भी बनवा लिए थे। एक रिश्तेदार ने बताया कि बदमाश वह भी ले गए। बीते साल नवीन के घर में दो बार लाखों रुपये की चोरी हो चुकी है। उसी की वजह से उन्होंने घर में सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे।

Comments
English summary
A 22-year-old interior designer was held hostage at knife-point by three masked men before they decamped with gold jewelery and valuables worth lakhs from her east Delhi residence on Tuesday afternoon. The jewelery was meant for an upcoming marriage in the family.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X