क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विज्ञान के क्षेत्र में भारत से आगे निकल गया चीन: पीएम

Google Oneindia News

China ahead of India in scientific research: PM
भुवनेश्वर। विज्ञान के क्षेत्र में भारत का ओहदा चीन द्वारा हथिया लिए जाने का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि वैज्ञानिक अनुसंधान पर खर्च को सकल घरेलू उत्पाद के कम से कम दो प्रतिशत तक बढ़ाया जाना चाहिए और इसमें उद्योगों का अधिक योगदान होना चाहिए। आईआईटी परिसर में 99वीं इंडियन साइंस कांग्रेस का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा जहां तक संसाधनों का सवाल है अनुसंधान और विकास पर सकल घरेलू उत्पाद का जो हिस्सा खर्च किया जाता है वह बहुत ही कम है।

सिंह ने कहा पिछले कुछ दशकों में विज्ञान के क्षेत्र में भारत की स्थिति में गिरावट आई है और चीन जैसे देशों ने हमें पीछे छोड़ दिया है। चीजें बदल रही हैं और हम अपनी उपलब्धियों पर संतुष्ट होकर नहीं बैठ सकते। हमें भारतीय विज्ञान का भाग्य बदलने के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि 12वीं योजना अवधि के अंत तक अनुसंधान और विकास पर खर्च किया जाने वाला धन सकल घरेलू उत्पाद का दो प्रतिशत करने का लक्ष्य होना चाहिए, जो इस समय 0.9 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा ऐसा तभी जो सकता है जब उद्योग इस क्षेत्र में अपना योगदान बढ़ाएं। आज अनुसंधान और विकास के कुल खर्च का एक तिर्हाइ उद्योग द्वारा दिया जाता है। मेरा मानना है कि सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठान और खास तौर से इंजीनियरिंग क्षेत्र को इस विस्तार में बड़ी भूमिका निभानी चाहिए। प्रधानमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में अनुसंधान की जरूरत पर जोर दिया जाना चाहिए।

पीएम ने कहा कि सरकार सुपरकंप्यूटिंग में राष्‍ट्रीय क्षमता और सामर्थ्‍य निर्माण के प्रस्ताव पर विचार कर रही है। इसे भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलूरु द्वारा तकरीबन 5000 करोड़ रूपए की लागत से क्रियान्‍वत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के थेनी में 1350 करोड़ रूपए की लागत से एक न्यूटिनो आब्जर्वेटरी स्थापित करने का भी प्रस्ताव है ताकि ब्रह्मांड की रचना करने वाले मौलिक तत्वों का अध्ययन किया जा सके।

Comments
English summary
Prime Minister Manmohan Singh has said China is ahead of India in the field of Science.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X