क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली में आसमान से गिरा आग का गोला

Google Oneindia News

Meteorite fell from the sky in Delhi
दिल्ली (ब्यूरो)। चांद मोहल्ला इलाके में कल देर शाम आसमान से एक आग का गोला गिरने से दहशत फैल गई। शुरुआती जांच से लग रहा है यह कोई बड़ा उल्का पिंड था। आसमान की ओर से आए इस गोले से एक मकान के कुछ हिस्से में आग लग गई, जबकि गली में खड़ी एक बाइक को नुकसान पहुंचा। रहस्यमय आग का गोला मकान की दीवार से टक्कराकर टूट गया। खैरियत रही इससे कोई घायल नहीं हुआ। फिलहाल पुलिस ने इन टुकड़ों को उठा लिया है। आगे की जांच के लिए इसे फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) में भेजा जाएगा।

मामला गांधी नगर इलाके के चांद मोहल्ले गली नंबर-3 का है। मकान नंबर-947 निवासी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि शाम के समय वह घर में मौजूद थे। अचानक उन्होंने अपने मकान की पहली मंजिल पर एक तेज आवाज सुनी। इंद्रपाल पहली मंजिल की ओर भागे। उन्होंने देखा कि पहली मंजिल की बालकनी में आग लगी हुई थी। वहां रखा सामान जल रहा था। इंद्रपाल ने पानी से आग बुझाने की कोशिश की। जल रहे सामान की आग तो पानी डालने से बुझ गई लेकिन कुछ रहस्यमय टुकड़े पानी डालने पर भी जलते रहे। इंद्रपाल ने देखा कि इसके कुछ टुकड़े गली में भी पड़े हुए थे। वहां उसकी बाइक में भी आग लग गई थी। नीचे मौजूद लोगों ने किसी प्रकार बाइक की आग पर तो काबू पा लिया।

इस दौरान नीचे पड़े रहस्यमय टुकड़े पानी डालने के बावजूद सुलगते रहे। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक आसमान की ओर से आया करीब दस इंच आग का गोला इंद्रपाल की दीवार से टकराया और टुकड़े-टुकड़े हो गया। करीब आधे घंटे बाद आग के टुकड़े खुद ही बुझे। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग जमा हो गए। सूचना पाकर मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पहुंचे। लेकिन पूरा मामला पूरी तरह अबुझ लगा। लिहाजा पुलिस अधिकारियों ने नमूने को अपने कब्जे में ले लिया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला संदिग्ध है। खगोल विज्ञानी बलदेव राज के मुताबिक पिंड के हकीकत जांच के बाद ही पता चल पाएगी लेकिन संभावना इस बात की पूरी है कि यह उल्का पिंड ही है। उल्का पिंड सोलर सिस्टम के भाग होते हैं, जिनका आकार बालू की आकार से लेकर टनों तक होता है। पृथ्वी के वायुमंडल के संपर्कमें आने पर यह जल उठते हैं। कई बार यह पृथ्वी तक भी पहुंच जाते हैं।

Comments
English summary
In Chand Mohalla area late yesterday a fireball falling from the sky, spread panic. Preliminary investigation guessing it was a large meteorite.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X