क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुडग़ांव: भाड़े के हत्यारों ने की थी सरपंच की हत्या

Google Oneindia News

Murder
गुडग़ांव। पुलिस ने हयातपुर गांव के सरपंच राकेश की हत्या व उनके पिता पर जानलेवा हमला करने वाले अपराधियों को हथियारों के जखीरे सहित गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि कुछ बदमाशों ने गत दिनों हयातपुर के सरपंच की हत्या की थी और कुछ ही दिन पहले सरपंच राकेश के पिता शिव नारायण यादव पर भी जानलेवा हमला किया गया था।

अपराधियों को पकडऩे के लिए बनाई गई विशेष टीम ने शनिवार को आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं। पुलिस आयुक्त ने बताया कि विशेष पुलिस टीम ने पटौदी क्षेत्र से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से सात पिसतौल व जिंंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि जून माह में हयातपुर के सरपंच की हत्या कर दी गई थी। राकेश सरपंच की हत्या उसी के गांव के राकेश, संजय उर्फ मंदा पुत्र लीलूराम ने साजिश रचकर भाड़े के हत्यारों से करवाई थी। सरपंच के पिता पर किए गए हमले की की योजना भी इन्हीं लोगों ने अपने फरार साथियों के साथ मिलकर बनाई थी। उन्होंने बताया कि अपरधियों को पकडने के लिए पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया गया था।

जिसने तत्परता से कार्यवाही करते हुए राकेश सरपंच के हत्यारे अपराधी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला निवासी मनोज कुमार पुत्र रतन सिंह को गिरफ्तार किया और राकेश के पिता पर हमला करने वाले बिहार के पटना जिला निवासी सतेन्द्र कुमार उर्फ छोटू बिहारी व फिरोजगांधी कालोनी गुडगांव निवासी सुनील उर्फ विक्की और इन अपराधियों को पनाह देने वाले नरेन्द्र उर्फ मोनू यादव पटौदी निवासी को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ पर बताया कि जेल में बंद राकेश, संजय उर्फ मंदा, व भूप सिंह उर्फ विजय कुमार पुत्र राजकुमार निवासी चिदौडी, जिला मेरठ की साजिश रही है। उन्होंने पुलिस को पूछताछ में बताया कि जिनके दिशानिर्देश पर इन्होंने पैसा रहन- सहन व अन्य साधन उपलब्ध करवाकर वारदाता को अंजाम दिया। उन्होंने ने बताया कि अपराधियों की पृष्ठi भूमि की जांच की जा रही है तथा अपराधियों के पुराने अपराधिक रिकार्ड की भी जांच की जा रही है।

Comments
English summary
Hayatpur Sarpanch killed BY Contract killers, 3 Arrested, said Gurgaon Police.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X