क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भ्रष्टाचार मिटायेंगे, काला धन लायेंगे, नया भारत बनायेंगे : आडवाणी

Google Oneindia News

L K Advani
नई दिल्ली। अपनी रथयात्रा के अंतिम दिन दिल्ली पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने आज रामलीला मैदान को बुलंद आवाज में संबोधित किया। वो अपने भव्य स्वागत से इतने खुश हुए कि उन्होंने अपनी यात्रा का सारा श्रेय देश की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं को दिया।

साथ ही आडवाणी ने कहा कि उनकी यात्रा जरूर पूरी हुई है लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी जंग जारी है। आडवाणी ने कहा कि भ्रष्टाचार का कोहरा जनचेतना और जनमत से ही जाएगा। आडवाणी का कहना है कि केंद्र की सरकार को लोगों की परवाह नहीं है। मनमोहन सरकार को अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार घोषित करके आडवाणी ने जनता के सामने तीन नारे रखे। पहला यह कि भ्रष्टाचार मिटायेंगे, काला धन वापस लायेंगे और नया भारत देश बनायेंगे।

इससे पहले दिल्ली पहुंचे आडवाणी का भाजपाईयों ने भव्य स्वागत किया। उनके स्वागत के लिए घोड़े-हाथियों, ढोल-नगाड़ो का इंतजाम किया गया था। लोगों ने उन्हें फूल-मालाएं पहनायी और बेहद ही गर्म जोशी में उनके नाम पर जिंदाबाद के नारे लगाये। दिल्ली के रामलीला मैदान के मंच पर केवल भाजपा के ही नहीं बल्कि एनडीए के सभी घटक दलों के नेता मौजूद थे।

जिन्होंने आडवाणी की रथयात्रा को पूरी तरह से सफल बताया। जेडीयू प्रमुख शरद पवार ने तो आडवाणी को आज वीर कुंवर सिंह करार दे दिया। उन्होंने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस को जमकर कोसा। तो वहीं विपक्ष अध्यक्ष सुषमा स्वराज ने कहा कि आडवाणी की रथयात्रा पूरी तरह से सफल रही है।

उन्होंने इस का पूरा श्रेय आडवाणी को ही दिया। उन्होंने कहा मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है। भारी जन समूह यह साबित करता है कि लोगों ने आडवाणी जी को सुना है। तो वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीन गडकरी ने भी आडवाणी की यात्रा को सफल करार देते हुए मौजूदा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बेबस और कमजोर करार दिया। नीतीन गडकरी ने एक बार फिर से सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह को देश के भ्रष्टाचार के लिए जनता से माफी मांगने को कहा है।

आपको बता दें कि आडवाणी का यह रथ पिछले 40 दिनों में 22 राज्यों और पांच केन्द्र शासित प्रदेशों की यात्रा करके दिल्ली पहुंचा है। 11 अक्टूबर को लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जन्मस्थली बिहार के सिताबदियारा से भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना बिहुल फूंकने वाले आडवाणी ने अपने संबोधन में कहा कि यह यात्रा उनकी अब तक की सबसे सफल यात्रा है। मालूम हो कि आडवाणी की यह 6ठीं रथयात्रा है।

Comments
English summary
L K Advani says that the yatra is over but their fight against corruption has not ended in Delhi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X