क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हत्यारे को मधुमक्खियों ने दी मौत

Google Oneindia News

Honey Bee
हनुमानगढ़। हत्या और उसके बाद मधुमक्खियों द्वारा हत्या करने की कहानी फिल्मी लगती है, मगर ऐसा यहां हकीकत में हुआ है जहां हत्यारोपी की जेल के अंदर मधुक्खियों ने काटकर हत्या कर दी। हुआ यूं की गांव रंगमहल में सोमवार देर रात्रि पूर्व सैनिक रामकुमार हुड्डा की किसी ने बेदर्दी से हत्या कर दी थी।

पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि रामकुमार का किसी बिहारी युवक से झगड़ा हुआ था। इसलिए आशंका जताई गई कि उसी युवक ने रामकुमार की हत्या की है। पुलिस ने क्षेत्र में दो दिन से संदिग्ध हालात में घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया तो उसके कपड़ों पर खून लगा मिला और उसकी पहचान श्याम सादा निवासी बिहार के रूप में हुई और उससे पूछताछ की तो साफ हो गया कि रामकुमार की हत्या उसने की थी।

पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले गई तो थाने में उक्त आरोपी ने कई पुलिस कर्मियों को दांत से काट लिया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया। जेल कर्मियों के अनुसार गुरुवार सुबह जब वह शोच के लिए बैरक से बाहर निकाला तो आरोपी पुलिस को चकमा देते हुए जेल परिसर में खड़े नीम के पेड़ पर चढ़ गया।

पुलिस कर्मियों ने अरोपी से पेड़ से उतरने को कहा मगर आरोपी ने पेड़ पर लगे मधुमक्खियों के छत्ते में हाथ डाल लिया। फिर क्या था, मधुमक्खियों ने उस पर हमला बोल दिया और उसे बूरी तरह से घायल कर दिया। घायल श्याम सादा पेड़ से नीचे गिर गया मगर मधुक्खियों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। पुलिस कर्मी से बैरक में ले गए परंतु मक्खियां बैरक में पहुंच गई तथा वहां मौजूद कैदियों व जेल कर्मियों पर भी हमला कर दिया।

पुलिस ने घायल युवक को सुरतगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उसे गंगानगर रेफर किया मगर उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। यानि रामकुमार हुड्डा की जिंदगी छीनने वाले को मधुक्खियों ने उसे उसके कर्मों की सजा दे डाली जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Comments
English summary
The Killer, who killed Army man, killed by Honey bees in Haryana.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X