क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नकली दूध, नकली घी , नकली नोट और अब नकली गुटखा

Google Oneindia News

Police
दिल्ली (ब्यूरो)। देश का गजब हाल है। नकली दूध नकली घी नकली नोट अब जहर भी नकली। यूपी पुलिस ने दिल्ली के करीब ट्रॉनिका सिटी की एक अवैध फैक्ट्री पर छापा मारकर नकली रैपर छापने के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। फैक्ट्री में दस ऑफसेट मशीनें लगी हुई हैं, जिन पर गुटखा और तंबाकू बनाने वाली प्रसिद्ध कंपनियों के नकली रैपर छापे जा रहे थे। एसओजी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मौके से करीब दो करोड़ रुपये के नकली रैपर बरामद किए गए। वहां से चार मजदूरों को गिरफ्तार कर फैक्ट्री सील कर दी गई। फैक्ट्री मालिक भाग गया है।

नकली गुटखे की सप्लाई मुख्य रूप से दिल्ली में होती थी। ट्रॉनिका सिटी के सेक्टर बी-2-39 में कृष्णानगर दिल्ली निवासी सुनील गुप्ता की बाबा बर्फानी के नाम से प्रिंटिंग फैक्ट्री है। सोमवार शाम एसओजी प्रभारी अनिल कप्परवान के नेतृत्व में एसओजी टीम और पुलिस ने छापा मारा। वहां 10 ऑफसेट मशीनों पर हिंदुस्तान, जेके, मूसा गुल, हंस, शिवदाता, उपहार, सुहाना और कुबेर आदि कंपनियों के गुटखे-तंबाकू के नकली रैपर छापे जा रहे थे।

पुलिस ने रैपर बना रहे राजेंद्र, सोनू, सूरजपाल और देवेंद्र को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। मौके से इन कंपनियों के करीब दो करोड़ के प्रिंटेड रैपर बरामद हुए हैं। फैक्ट्री से एक टाटा 407 ट्रक भी बरामद हुआ है। पुलिस ने नकली रैपर और ट्रक को जब्त करने के बाद फैक्ट्री को सील कर दिया है। पुलिस का कहना है कि यह रैपर नकली गुटखे और तंबाकू बनाने वाली अवैध फैक्ट्रियों को सप्लाई कर मोटा मुनाफा कमाया जाता था। फैक्ट्री मालिक की तलाश की जा रही है। पकड़े गए लोगों ने स्वीकार किया कि वे पूरे उत्तर भारत में नकली गुटखे की सप्लाइ करते थे। इनमें कत्थे की जगह केमिकल गैंबियर का इस्तेमाल किया जाता था। यहां बता दें यह केमिकल शरीर के लिए बेहद खतरनाक है।

Comments
English summary
A racket, involved in manufacturing adulterated 'gutkha', has been busted with the arrest of four people during a raid near Uttar Pradesh border. Manufacturing equipments, pouchs and 'gutkha' were seized from them.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X