क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

स्‍टीव जॉब्‍स भारत आकर आध्‍यात्‍म से तकनीक तक पहुंचे

Google Oneindia News

Steve Jobs success story begun from India
नई दिल्ली। स्टीव जॉब्स ने माता-पिता को नहीं देखा। उनकी पढ़ाई अधूरी रही, ड्रग के भी चक्कर में पड़ गए। इतना सब कुछ होने के बावजूद अध्यात्म की ताकत की बदौलत वह हर गम और असफलता को दरकिनार करते हुए आगे बढ़ते रहे। माता-पिता के त्यागने के बाद स्टीव को दूसरा धक्का कालेज में लगा। कालेज की पढ़ाई पूरी करने में वह कामयाब नहीं हो पाए। रीड कालेज में पढ़ाई अधूरी छोड़ कर वह मानसिक शांति की तलाश में वह 1973 में भारत की ओर चल पड़े।

जाब्स अपने कालेज के दोस्त डेनियल को टके के साथ उत्तरांचल के कैंची आश्रम में नीम करोली बाबा से मिलने गए। जब वह भारत से लौटे तो बिल्कुल बदल चुके थे। एक आदर्श हिंदू की तरह वह नजर आ रहे थे। उन्होंने मुंडन करा लिया था, पारंपरिक भारतीय लिबास धोती धारण कर चुके थे। दुनिया के प्रति और अपने प्रति उनकी धारणा बदल चुकी थी। उनमें एक असीम शक्ति का संचार हो चुका था।

कैलीफोर्निया लौटने पर वह बौद्ध हो गए। भारतीय दर्शन ( हिंदू और बौद्ध) का प्रभाव उन पर इस कदर हो चुका था कि वह संतों की तरह अक्सर खाली पैर चल पड़ते थे। यही नहीं उन्होंने जिंदगी भर शाकाहारी भी रहे। बौद्ध भिक्षु थ्रुमैन कहते हैं कि स्टीव को आंतरिक ताकत भारतीय दर्शन से मिलती थी। जाब्स ने हाल ही में विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा था कि एक बात याद रखना, दूसरों के विचारों के शोर में कभी भी भ्रमित मत होना। अपने अंदर से जो आवाज उठ रही हो उसे कभी भी दुनिया के शोर में दबने मत देना।

संघर्ष के दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि एक ऐसा भी वक्त था जब मैं जमीन पर सोने को मजबूर था। हर रविवार को हरे क़ृष्ण मंदिर में लंगर लगता था। वह खाने के लिए मैं सात किलोमीटर पैदल चल कर जाता था। इसलिए असफलता और खराब हालत से परेशान होने की जरूरत नहीं है। स्टीव ने एक बार स्वीकार किया था कि उन्होंने एससीडी ड्रग का इस्तेमाल किया था।

वह जानना चाहते थे कि आखिर यह क्या बला है। पेप्सिको के पूर्व प्रेसीडेंट जान स्कूली कहते हैं कि जब मैं एक बार उनके घर पर गया तो देख कर हैरत में पड़ गया कि कमरे में एक भी फर्नीचर नहीं था। सिर्फ एक तस्वीर लगी थी। वह तस्वीर थी आइंस्टीन की। स्टीव आइंस्टीन को अपना आदर्श मानते थे। थ्रुमैन कहते हैं बौद्ध धर्म मानता है कि आप ध्यान के जरिए सत्य जान सकते हैं। साथ ही आप अपनी क्षमताओं को असीम बढ़ा सकते हैं। स्टीव जाब्स ने ऐसा ही किया।

Comments
English summary
Steve Jobs,did not see parents. His studies were incomplete, despite so much sorrow and failure, Steve Jobs leaving aside everything he went on this is due to strength of spirituality.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X