क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोई ऑटो शेयर की बात करे तो सावधान, पकड़े गए जहरखुरान

Google Oneindia News

Auto
नई दिल्ली । दिल्ली या नोएडा में कोई आटो में आपके साथ शेयर करने को तैयार हो रहा है तो सावधान हो जाइए। जहर खुरान लूटने का यही तरीका आजमाते हैं। ऑटो में सवारी बैठा कर उससे उसे बरगला कर नशीली कोल्ड ड्रिंक पिला कर सामान लूटने वाले जहरखुरान गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी के बाद इसका खुलासा हुआ है।

नोएडा के सेक्टर-12-22 से पुलिस ने जहर खुरान गिरोह के सरगना राहुल खन्ना नगर लोनी गाजियाबाद निवासी वसीम अहमद उर्फ मिस्त्री और उसके दो साथीनानपारा बहराइच निवासी रामचंद्र और हरनाम को गिरफ्तार कर उनके पास से नशे की गोलियां बरामद की है। पूछताछ में पता चला कि गिरोह में एक दर्जन सदस्यहैं। जिसमें से सरताज, आरिफ, रिजवान व फरीद मुख्य रूप से है। गिरोह आनंद विहार बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन, नोएडा में सेक्टर-12-22, बीएसएनएल चौराहा, सेक्टर-15, सेक्टर-37 में शिकार तलाश का वारदातों को अंजाम देता है।

गिरोह ने नोएडा में अब तक कई वारदातों को अंजाम दिया है। जिनमें से सेक्टर-24 क्षेत्र की दो वारदातें प्रमुख हैं। पुलिस के मुताबिक गिरोह का
सरगना पांच साल पहले दरियागंज से इसके बाद गाजियाबाद और नोएडा के सेक्टर-58 से पहले भी गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है।गिरोह आनंद विहार बस स्टैंड या नोएडा के किसी आटो स्टैंड या बस स्टैंड पर खड़ा होता है। गिरोह के सदस्य अपने हाथ में बैग लिए रहते हैं। वहां अपना
शिकार तलाशते हैं।

फिर स्टैंड पर खड़े उस व्यक्ति से बातचीत का सिलसिला शुरू करते हैं और अगर वह बस स्टैंड या रेलवे स्टैंड जाने की बात कहता है तो खुद भी वहां जाने की बात कह कर आटो शेयर करने के लिए उसे रजामंद कर लेता है। फिर कुछ दूर आटो में बैठे अन्य सदस्यों को इशारा कर देता है। वह आटो लेकर पहुंच जाते हैं और उसमें यात्री को बैठा कर कुछ दूर चलने के बाद प्यास लगने की बात कह कोल्ड ड्रिंक लाता है। कोल्ड ड्रिंक खोल कर गिलास में सभी पीते है, लेकिन एक गिलास में बेहोशी की दवा पाउडर के रूप में पड़ी होती है। उसे पीते ही यात्री बेहोश हो जाता है।

इसके बाद यात्री को झाड़ियों में फेंक कर सामान लेकर फरार हो जाते हैं। अगर किसी यात्री ने कोल्ड ड्रिंक नहीं पी तो कुछ दूर चल कर आटो खराब होने की बात कह उसे उतार कर अगले शिकार की तलाश में निकल पड़ते हैं।

Comments
English summary
Police arrested members of Jehar Khurani Gang. After sharing auto they first forcily told to drink cold drink mixed with some toxin element. one become unconsious and take all valuable like mobiles and few cash in hand.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X