क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

33 प्रतिशत टिकट महिलाओं को देगी इनेलो

Google Oneindia News

INELO to give 33 per cent election tickets to women
हिसार। इनेला सुप्रमो ओमप्रकाश चौटाला ने आज हिसार की नई अनाज मंडी में आयोजित इनेलो के जिला स्तरीय महिला सम्मेलन में आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की ओर से 33 प्रतिशत महिलाओं को पार्टी का टिकट देने की घोषणा की। उन्होंने यह भी घोषणा की कि पार्टी की सरकार बनने पर बोर्ड व निगमों में भी महिलाओं को भरपूर हिस्सा दिया जाएगा।

महिला सम्मेलन में उमड़ी महिलाओं के हुजूम को संबोधित करते हुए इनेलो सुप्रीमो ने कहा कि चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चलने वाली उनकी पार्टी ही एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो सच्चे मायनों में महिलाओं की हितैषी है और इनेलो ने हमेशा ही महिला हितों को ध्यान में रखकर योजनाएं लागू की हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार के गठन में महिलाएं अहम भूमिका अदा करती है और आज के इस महिला सम्मेलन में ठाठें मारता यह समूह इस बात का गवाह है कि अब प्रदेश की महिलाएं पूरी तरह से इनेलो के पक्ष में खड़ी हैं।

चौटाला ने विश्वास व्यक्त किया कि जहां महिलाओं की पूजा व मान-सम्मान होता है, वहां देवताओं का वास होता है। उन्होंने महारानी लक्ष्मीबाई, अहिल्याबाई व माता कस्तुरबा गांधी का उदाहरण देते हुए कहा कि महिलाओं में अपार शक्ति का भंडार होता है। देश प्रदेश के राजनीतिक हालात का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज सत्ता में ऐसे लोग आ बैठे हैं, जो देश की सम्पत्ति को दोनों हाथों से लूटकर तिजोरियों में कैद कर रहे हैं।

आज प्रदेश में बिजली है नहीं, लेकिन उसके दाम निरंतर बढ़ाए जा रहे हैं। हरियाणा अब विकास कार्यों के लिए तरस कर रह गया है, सड़कें टूटी पड़ी हैं, अस्पतालों में डाक्टर नहीं है, स्कूलों में अध्यापक नहीं हैं, लेकिन इनेलो की सरकार बनने पर हर समस्या को जड़ से समाप्त कर हर प्रकार की सुविधा जनता को उपलब्ध करवाई जाएगी।

सम्मेलन में राज्यसभा सांसद रणबीर गंगवा, महिला सैल की प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण, वरिष्ठ नेत्री सुदेश चौधरी, जिलाध्यक्ष उमेद सिंह लोहान, नारनौंद की विधायिका व महिला सैल की जिलाध्यक्ष सरोज मोर सत्यबाला मलिक, कृष्णा भाटी, वीना झांब, सुरेन्द्र खर्ब, कोकोदेवी, अंग्रेजो देवी, सुनीता गंगवानी, ललिता टांक, राजबाला हुड्डा, शीला मय्यड़, शीला भुक्कल, सरोज बामल, निर्मला रेढू, बिमला जाखड़, कमला सिसाय, राजेश गोदारा, सतबीर वर्मा, राजकुमार आर्य, राजमल काजल, हनुमान ऐरन, धर्मबीर सिहाग, रामभगत गुप्ता, राजकुमार सलेमगढ़, रविन्द्र चोपड़ा, विरेन्द्र नरवाल, कृष्ण मुवाल, रमेश चुघ, सिद्धार्थ गोदारा व बहादुर सिंह नायक उपस्थित थे।

English summary
INELO chief Om Prakash Chautala has announced that party will give election tickets to 33 per cent women in next Assembly Polls.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X