क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विपक्ष ने साधा शीला व माकन पर निशाना, संसद की कार्रवाई स्‍थगित

Google Oneindia News

opposition targeted Shiela-Makan, Parliament adjourned
दिल्‍ली। राष्‍ट्रमंडल खेलों पर पेश्‍ा सीएजी रिपोर्ट और 2जी स्‍पेक्‍ट्रम पर पेश पीएसी की रिपोर्ट पर कार्रवाई की मांग करते हुए विपक्ष ने जबरदस्‍त हंगामा काटा। इस हंगामे के बाद संसद की कार्रवाई मंगलवार तक के लिए स्‍थगित कर दी। सोमवार को जैसे ही संसद की कार्रवाई शुरू हुई विपक्ष सीएजी रिपोर्ट पर कार्रवाई करने लगा। इसके बाद राष्‍ट्रमंडल खेलों पर पेश पीएसी की रिपोर्ट पर भी कार्रवाई की मांग विपक्ष ने की। संसद की कार्रवाई पहले 12 बजे तक के लिए स्‍‍थगित की गई फिर हंगामा बढ़ता देख कार्रवाई दिन भर के लिए स्‍थगित कर दी गई।

राष्‍ट्रमंडल खेलों में हुए खेल पर सीएजी की रिपोर्ट के संसद में पेश होने के बाद विपक्षी दलों ने दिल्‍ली की मुख्‍यमंत्री शीला दीक्षित पर हमला बोल दिया है। विपक्ष खेल में किए घोटालों परी उनसे इस्‍तीफे की मांग कर रहा है। कांग्रेस ने शनिवार को कैग रिपोर्ट के बाद शीला दीक्षित पर कार्रवाई न करने का निर्णय लिया। सोमवार को संसद की कार्रवाई जैसे ही शुरू हुई विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया। मुख्‍य विपक्षी दल बीजेपी ने कहा कि राष्‍ट्रमंडल खेल घोटालों में शीला दीक्षित मुख्‍य आरोपी हैं ऐसे में कांग्रेस को शीला दीक्षित से इस्‍तीफा ले लेना चाहिए।

बीजेपी ने खेल मंत्री अजय माकन के उस बयान का भी विरोध किया जिसमें उन्‍होंने राष्‍ट्रमंडल खेल की आयोजन समिति के अध्‍यक्ष सुरेश कलमाड़ी के चयन के लिए एनडीए को जिम्‍मेदार ठहराया था। एनडीए ने इसके लिए अजय माकन के खिलाफा नोटिस भी जारी किया था। सोमवार को संसद की कार्रवाई के दौरान राष्‍ट्रमंडल खेल घोटालों का मामला ही छाया रहा।

पीएसी के अध्‍यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने भी 2जी स्‍पेक्‍ट्रम घोटालों पर अपनी संशोधित रिपोर्ट पेश की। इस रिपोर्ट में उन्‍होंने 2जी स्‍पेक्‍ट्रम घोटालों में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और तत्‍कालीन वित्‍तमंत्री पी चिदंबरम को लपेटे में लिया है। उनकी रिपोर्ट के बाद विपक्ष ने सरकार पर और भी दबाव बनाना शुरू कर दिया है। पहले से ही घोटालों में फंसी सरकार को मुरली मनोहर जोशी ने एक और मुश्किल में डाल दिया है।

Comments
English summary
Opposition targeted Shiela Dixit and Ajay Makan on CAG report and demanded a discussion on CAG report. Both houses of Parliament were adjourned on Monday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X