क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छोटा राजन को पता है अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद का ठिकाना

Google Oneindia News

दिल्‍ली। दुनिया का दूसरा और भारत का पहला मोस्‍टवांटेड आतंकी, अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर आखिर कहां छुप गया है। इस बात को लेकर भारत सरकार और पाकिस्‍तान दोनों में खासा खींचातानी चल रही है। भारत की मानें तो दाऊद पाक की मेहमाननवाजी में आतंक का आका बना हुआ है और वहीं से भारत सहित दुनिया भर में आतंकी वारदातों को अंजाम दे रहा है। मगर एक समय में दाऊद के सबसे करीबी और आज दाऊद का सबसे बड़ा दुश्‍मन छोटा राजन का कुछ और ही कहना है।

पढ़ें- छोटा राजन और दाऊद इब्राहिम कैसे बने एक दूसरे के खून के प्यासे

डेक्‍कन हेराल्‍ड न्‍यज पेपर में प्रकाशित छोटा राजन के साक्षत्‍कार के हवाले से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार दाऊद को जान से मारने के लिये 20 साल पहले ही कसम खा चुके डॉन छोटा राजन का कहना है कि वह जानता है कि दाऊद कहां है। मगर छोटा राजन ने दाऊद के संबंध में जो दूसरा खुलासा कर दिया है उसने सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों को हिला कर रख दिया है। राजन का कहना है कि भारत के कई अफसर और नेता दाऊद के बराबर संपर्क में हैं और उसे उन सबके नाम पता हैं। मालूम हो कि इन्‍ही सब खुलासों के चलते ही दाऊद छोटा राजन को मारने के लिए बेकरार है।

मलेशिया में उसने राजन पर जानलेवा हमला भी कराया लेकिन राजन बच निकला। अब राजन का दावा है कि दाऊद तो पाकिस्तान में है ही नहीं। वो कई सालों से पाकिस्तान में रह ही नहीं रहा। उसका ठिकाना कहां है ये मुझे पता है और वक्त आने पर ये मैं पूरी दुनिया को बताऊंगा। लेकिन एक बात मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि दाऊद पाकिस्तान में नहीं रहता। उल्‍लेखनीय है कि छोटा राजन कभी दाऊद का दायां हाथ हुआ करता था और दाऊद के बारे में उससे बेहतर कोई नहीं जानता।

मगर अब सवाल यह उठता है कि आखिर इस डॉन की ऐसी क्या मजबूरी है कि वो कभी दाऊद पर हमला करवा नहीं पाया। दाऊद के सीने में कभी गोलियां नहीं उतार पाया। तो आईए इस बारे में भी आपको बता दें। इस संबंध में भी छोटा राजन ने एक सनसनीखेज खुलासा किया है। उसने कहा है कि भले ही दाऊद पाकिस्‍तान में नहीं हैं मगर उसकी पुख्‍ता सुरक्षा का इंतजाम पाकिस्‍तान करता है।

Comments
English summary
Fugitive mafia don Dawood Ibrahim is not in Pakistan at all, rival don Chhota Rajan claimed on Wednesday. Dawood’s best ally-turned-arch enemy Rajendra Nikhalje, alias Chhota Rajan, said in an exclusive interview to a newspaper that although he knew exactly where Dawood was, the Indian intelligence agencies are incapable of flushing Dawood out of his hideout.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X